माँ दुर्गा की नवशक्तियों का दूसरा स्वरूप ब्रह्मचारिणी का है। यहाँ ब्रह्म शब्द का अर्थ तपस्या है। ब्रह्मचारिणी अर्थात तप की चारिणी–तप का आचरण करने वाली। ब्रह्मचारिणी देवी का स्वरूप पूर्ण ज्योतिर्मय एवं अत्यंत भव्य है। इनके दाहिने हाथ में जप की माला एवं बाएँ हाथ में कमण्डल है।
अपने पूर्व जन्म में जब ये हिमालय के घर पुत्री रूप में उत्पन्न हुई थीं, तब नारद के उपदेश से इन्होंने भगवान शंकरजी को प्राप्त करने के लिए कठिन तपस्या की थी। इसी दुष्कर तपस्या के कारण इन्हें तपश्चारिणी अर्थात ब्रह्मचारिणी नाम से अभिहित किया गया। इन्होंने एक हज़ार वर्ष तक केवल फल खाकर व्यतीत किए औए सौ वर्ष तक केवल शाक पर निर्भर रहीं। उपवास के समय खुले आकाश के नीचे वर्षा और धूप के विकट कष्ट सहे, इसके बाद में केवल ज़मीन पर टूट कर गिरे बेलपत्रों को खाकर तीन हज़ार वर्ष तक भगवान शंकर की आराधना करती रहीं। कई हज़ार वर्षों तक वह निर्जल और निराहार रह कर व्रत करती रहीं। पत्तों को भी छोड़ देने के कारण उनका नाम 'अपर्णा' भी पड़ा। इस कठिन तपस्या के कारण ब्रह्मचारिणी देवी का पूर्वजन्म का शरीर एकदम क्षीण हो गया था। उनकी यह दशा देखकर उनकी माता मैना देवी अत्यन्त दुखी हो गयीं। उन्होंने उस कठिन तपस्या विरत करने के लिए उन्हें आवाज़ दी उमा, अरे नहीं। तब से देवी ब्रह्मचारिणी का पूर्वजन्म का एक नाम 'उमा' पड़ गया था।
उनकी इस तपस्या से तीनों लोकों में हाहाकार मच गया था। देवता, ॠषि, सिद्धगण, मुनि सभी ब्रह्मचारिणी देवी की इस तपस्या को अभूतपूर्व पुण्यकृत्य बताते हुए उनकी सराहना करने लगे। अन्त में पितामह ब्रह्मा जी ने आकाशवाणी के द्वारा उन्हें सम्बोधित करते हुए प्रसन्न स्वरों में कहा- 'हे देवी । आज तक किसी ने इस प्रकार की ऐसी कठोर तपस्या नहीं की थी। तुम्हारी मनोकामना सर्वतोभावेन पूर्ण होगी। भगवान चन्द्रमौलि शिवजी तुम्हें पति रूप में प्राप्त होंगे। अब तुम तपस्या से विरत होकर घर लौट जाओ।'
माँ दुर्गा का यह दूसरा स्वरूप भक्तों को अनन्त फल देने वाला है । इनकी उपासना से मनुष्य में तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार व संयम की वृद्धि होती है। सर्वत्र सिद्धि और विजय प्राप्त होती है। दुर्गा पूजा के दूसरे दिन इन्हीं के स्वरूप की उपासना की जाती है। इस दिन साधक का मन स्वाधिष्ठान चक्र में होता है। इस चक्र में अवस्थित मन वाला योगी उनकी कृपा और भक्ति प्राप्त करता है। जीवन के कठिन संघर्षों में भी उसका मन कर्त्तव्य-पथ से विचलित नहीं होता। माँ ब्रह्मचारिणी देवी की कृपा से उसे सर्वत्र सिद्धि और विजय प्राप्त होती है।
वन्दे वांछित लाभाय चन्द्रार्घकृत शेखराम्।
जपमाला कमण्डलु धरा ब्रह्मचारिणी शुभाम्॥
गौरवर्णा स्वाधिष्ठानस्थिता द्वितीय दुर्गा त्रिनेत्राम।
धवल परिधाना ब्रह्मरूपा पुष्पालंकार भूषिताम्॥
परम वंदना पल्लवराधरां कांत कपोला पीन।
पयोधराम् कमनीया लावणयं स्मेरमुखी निम्ननाभि नितम्बनीम्॥
तपश्चारिणी त्वंहि तापत्रय निवारणीम्।
ब्रह्मरूपधरा ब्रह्मचारिणी प्रणमाम्यहम्॥
शंकरप्रिया त्वंहि भुक्ति-मुक्ति दायिनी।
शान्तिदा ज्ञानदा ब्रह्मचारिणी प्रणमाम्यहम्॥
त्रिपुरा में हृदयं पातु ललाटे पातु शंकरभामिनी।
अर्पण सदापातु नेत्रो, अर्धरी च कपोलो॥
पंचदशी कण्ठे पातु मध्यदेशे पातु महेश्वरी॥
षोडशी सदापातु नाभो गृहो च पादयो।
अंग प्रत्यंग सतत पातु ब्रह्मचारिणी।
------------------------------------------
The second form in the nine powers of Maa Durga is Brahmacharini. Here the meaning of the word Brahma is austerity. Brahmacharini means the follower of Tenacity or someone who shows the manner of penance. The nature and form of Maa Brahmacharini is auspicious and very grand. There is a Mala(chain) of chanting in her right hand and a Kamandal in the left hand.
When she was born as a daughter of the Himalayas in his former life, she perform very tough Tapasya(austerity) for getting Lord Shankarji as her husband by the teachings of Narada.She spent one thousand years on fruits and spent hundred years dependent on Vegetables(Shaak). She tolerate the pain and suffering of rain and sunshine under the open sky during fast, eating only the belpart(bilva tree leaves) those are falling down on the ground, and worshiping Lord Shankar for three thousand years. For thousands of years, she continued fasting without food and water. When she left the eating of belpatra(bilva leaves) she also known as the name 'Aparna'. Due to this difficult penance, the body of the former life of Devi Brahmacharini was completely weakened.After seeing her this condition, his mother Maina Devi, feel very sad. Maina devi cry to get rid of such austerity for her daughter and voiced, Uma oh no my daughter. Since then, one of the name of Devi Brahmacharini was called 'Uma'.
With her such austerity, there was a stroke in all three Lokas(places). Devata, Rishi, Siddhagana, Muni all started praising this austerity of Devi Brahmacharini by describing it as an unprecedented virtue. In the end, Parampitah(almighty) Brahma ji said through oracle in a pleasant voice - 'O Devi. Till this day no one has done such a strict penance. Your wish will be fulfilled. Lord Chandramouli Shiva will get you in the form of husband. Now you go back home by getting disconcerted with austerity.'
This second form of Maa Durga is going to give eternal blessings to the devotees. By worshiping her, there is an increase in tenacity, renunciation, mortification, goodness and restraint in the devotee.Everybody achieves accomplishment and victory. On the second day of Durga Puja, her form is worshiped. On this day, the mind of the seeker(devotee) is in the Swadhishthan Chakra. The Yogi(monk) with a mind-set in this Chackra got her grace and devotion. Even in the tough struggles of life, his mind does not get distracted by duty. With the grace of Maa Brahmacharini Devi, devotee achieves universal accomplishment and victory.