राजस्थान के माउंट आबू स्थित अर्बुदा देवी का मंदिर ऊँची पहाडी पर स्थित है। यहां के लोकप्रिय तीर्थस्थलों में से एक इस मंदिर में ऊपर चढने के लिए सीढियां बनी हुई हैं। मंदिर से नगर का दृश्य अत्यन्त नयनाभिराम प्रतीत होता है। दूर से जो मंदिर दिखता है वह केवल आवरण सा है, क्योंकि मुख्य स्थान मंदिर से लगी हुई एक गुफा में है। गुफा के भीतर निरंतर दीपक जलता रहता है और इसी के प्रकाश से भगवती के दर्शन होते हैं। यहां चैत्री पूर्णिमा तथा विजयादशमी के अवसरों पर बडे मेले लगते हैं।
प्राकर्तिक गुफा में प्रतिष्ठित इस मंदिर के पास ही नव दुर्गा, गणेश जी और नीलकंठ महादेव मंदिर भी स्थित है । मंदिर तक जाने के लिए 365 सीढियों का रास्ता है रस्ते में सुंदर दृश्यावली होने के कारण सीढियां कब खत्म हो जाती हैं पता ही नहीं चलता। ऊपर पहुंचने के बाद यहां के सुंदर द्रश्य और शांति मन मोह लेती है और सारी थकान पल भर में ही दूर हो जाती है।