उज्जैन नगर सम्राट विक्रमादित्य की राजधानी रह चुका है। यहाँ का महाकालेश्वर शिवलिङ्ग द्वादश ज्योतिर्लिङ्गों में से है। इसी शिवमन्दिर के समीप रुद्रसागर के उस पार महाराज विक्रमादित्य की कुलदेवी हरसिद्धि माता का प्राचीन मन्दिर है। यहाँ भी दूर-दूर से लोग पुरश्चरण के लिये आते हैं और इस सिद्धपीठ के सम्बन्ध में अनेकानेक चमत्कारिक कथाएँ कही जाती हैं। उज्जैन में क्षिप्रा तट का दृश्य बडा ही हृदयग्राही है।