धर्म, धन, काम, मोक्ष, इनमें से जिसने एक को भी नहीं पाया, उसका जीवन व्यर्थ है। कारण, इन चारों का संबंध इस लोक और परलोक, दोनों से है। मनुष्य को अपना जीवन सार्थक करने के लिए इनमें से किसी एक को तो अवश्य ही प्राप्त करना चाहिए।
"जो इच्छाओं से मुक्त है उसे भय और चिंता परेशान नहीं कर सकते !
"शरीर को भोजन देने के साथ साथ आत्मा को भी भोजन देना न भूले ! जैसे शरीर को सात्विक और पौष्टिक भोजन जरुरी ही वैसे ही मन और आत्मा के लिए अच्छे स्तर का ज्ञानवर्धक सामग्री युक्त भोजन आवश्यक है !
"सफलता मन की शीतलता से आती है गरम लोहा ही ठन्डे लोहे को काट सकता है तोड़ मरोड़ सकता है ।
"
जमीन अच्छी हो
खाद अच्छा हो
परंतु 'पानी' अगर
'खारा' हो तो
फूल खिलते नहीं।
⚓ भाव अच्छे हो
विचार भी अच्छे हो
मगर 'वाणी' खराब हो तो
'सम्बन्ध' कभी टिकते नहीं।
मौन और मुस्कुराहट को अपना आभूषण बनाएं।
संसार का चक्र तो ऐसे ही चलता रहेगा।
यदि आपने मुस्कुराकर हर क्षण को स्वीकार करना सीख लिया तो आपकी जीत पक्की है।
"कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है. ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है. अगर कोई पाप है, तो वो यही है; ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं.
"अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है.
"जितना एक मूर्ख वयक्ति किसी बुद्धिमानी भरे उत्तर से नहीं सीख सकता उससे अधिक एक बुद्धिमान एक मूर्खतापूर्ण प्रश्न से सीख सकता है।
"जल्दी गुस्सा करना जल्द ही आपको मूर्ख साबित कर देगा।
"शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है.एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है. शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है.
"कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं.
"जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है.
"यदि कोई अपना पूरा समय मुझमें लगाता है और मेरी शरण में आता है तो उसे अपने शरीर या आत्मा के लिए कोई भय नहीं होना चाहिए.
"कामयाबी और नाकामयाबी दोनों ज़िन्दगी के हिस्से है. दोनों ही स्थायी नहीं हैं.
"भगवान, हमारे निर्माता ने हमारे मष्तिष्क और व्यक्तित्व में असीमित शक्तियां और क्षमताएं दी हैं. इश्वर की प्रार्थना हमें इन शक्तियों को विकसित करने में मदद करती है.
"
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Sun Sign Details | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Festivals | |
|