बड़ा बाज़ार शहर का भीड़ भाड़ वाला इलाका हे । उस दिन रोज़ की तरह व्यापारी सामान खरीद बेच रहे थे तभी दो आदमी बाइक पर आये ओर दनादन फायर कर के भाग गए ।
गोली एक अनाज व्यापारी को लगी एक गोली छत पर बैठे एक बंदर को लगी दोनों सड़क पर आ गिरे कुछ देर तड़पने के बाद शांत हो गए । बाज़ार में दहशत फ़ैल गई । सभी अपनी अपनी दुकानें बंद कर के भाग गए । व्यापारी की खून सनी लाश सड़क पर पड़ी थी ।
दूसरी तरफ बन्दर मरा पड़ा था पर व्यापारी की तरह वो अकेला नहीं था उस चारों तरफ बंदरों की पूरी फ़ौज थी ।