कोटद्वार का माता दुर्गादेवी मंदिर
कोटद्वार स्थित माता दुर्गादेवीका प्राचीन मंदिर अपने पौराणिक महत्व के चलते शुरू से ही भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है। खास कर नवरात्रके दौरान यहां श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन पूजन करने को आते हैं।
महात्म्य-कोटद्वार-पौडीमार्ग पर दुगड्डाके नजदीक खोह नदी के पास एक गुफामें स्थित माता दुर्गा देवी मंदिर का पौराणिक महत्व है। कहते हैं इस मंदिर की गुफाकभी प्रसिद्ध बदरीनाथधाम तक खुलती थी और श्रद्धालु यहां माता का आशीर्वाद लेकर ही आगे बढते थे। कुछ लोग इस गुफामें ही माता दुर्गा का वास भी मानते हैं। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मुराद अवश्य पूर्ण होती है। मंदिर में अखंड ज्योतप्र”वलित रहती है।