लाफिंग बुद्धा, फेंगशुई वास्तुकला का एक हिस्सा है जिसे घर में रखने से शांति, सुख और समृद्धि आती है। आजकल भारत में लाफिंग बुद्धा को रखने का चलन जोरों पर है लेकिन लोगों को इसे रखने का सही तरीका और स्थान नहीं पता होता है। इंफोठेला आपको बताएगा कि घर में लाफिंग बुद्धा को कहां सजाएं।
ऊंचाई का रखे ख्याल : लाफिंग बुद्धा को घर में ग्राउंड लेवल पर कभी न रखे। कम से कम 30 डिग्री की ऊंचाई पर लाफिंग बुद्धा को रखे ताकि उन पर सभी की दृष्टि पड़ सकें।
मुख्य द्वार के ठीक सामने रखे : घर के मुख्य हिस्से में जहां से घर में आना जाना होता हो वहां पर लाफिंग बुद्धा का रखा होना काफी अच्छा माना जाता है। कहा जाता है कि लाफिंग बुद्धा को आते जाते देखने से मन में खुशी और शान्ति बनी रहती है और दिन अच्छा गुजरता है।
कार्नर में नहीं :अगर घर में ठीक सामने जगह नहीं है तो ड्राईंग रूम में कार्नर में लाफिंग बुद्धा को रख सकते हैं। दरवाजे के पीछे वाले कार्नर में भूल कर भी लाफिंग बुद्धा को न रखें क्योकि कोने में घुसा कर रखने से उन पर किसी की नजर नहीं पडेगी और फिर उनके रखने और सुख समृद्धि आने का कोई सवाल ही नहीं उठता।
मंदिर की जरूरत नहीं : लाफिंग बुद्धा एक प्रतीक है जो फेंग शुई वास्तु का हिस्सा हैं। उनकी पूजा या आराधना करने की जरूरत नहीं होती है। बस उनका स्थान सटीक होना चाहिए ताकि सभी घरवालों की दिन में उन पर दृष्टि पड़ती रहे।
बेडरूम और डाइनिंग रूम में न रखे : लाफिंग बुद्धा को बेडरूम और डाइनिंग रूम में न रखे।