Home » Vastu Guidance and Tips »घर से जुड़े हुआ कुछ उपयोगी वास्तु टिप्स

घर से जुड़े हुआ कुछ उपयोगी वास्तु टिप्स

माकन को घर बनाने के लिए जरूरी है परिवार में सुख शांति का बना रहना और इस से आप को सुकून मिलता है अगर आप आपने घर में कुछ वास्तु के टिप्स आपनायेगे तो निचित तोर पर आप के घर में सुख शांति बनी रहेगी
1. घर का मुखय द्वार दक्षिण मुखी नहीं होना चाहिए।
2. बाथरूम एवं टॉयलेट के दरवाजो को कभी खुला न रखे ।
3. पूर्व दिशा में ऊँची दीवार नहीं होनी चाहिए जितनी भी सूर्य की रौशनी घर पर आएगी उतनी ही सकारात्मक ऊर्जा का वास आप के घर पर रहेगा ।
4. रसोई घर में दवाईया नहीं रखनी चाहिए ।
5. घर पर रुपए पैसे वाली जगह पर साफ़ सफाई होनी चाहिए तभी लक्षमी का आप के घर पर वास होगा ।
6. घर या फिर आप के व्यापार वाली जगह पर पूर्व वाली दिशा पर तिजोरी होनी चाहिये लक्षमी माँ की कृपा आप के घर पर बनी रहती है।
7. घर में लाल और बेंगनी जैसे गहरे रंगो का इस्तेमाल न करे। 
8. दरवाजो पर या खिड़कियों पर क्रिस्टल लटकाना चाहिए जब उस पर सूर्य की रौशनी पड़ती है तो इंदरधनुष जैसी आकृति बनती है जो आप के घर में समृद्धि लेकर आती है।
9. बैडरूम में वाटर फाउंटेन न रखे और इस जैसी कोई तस्वीर न लगाये।
 
 
Comments:
 
 
Ringtones
 
Vastu Tips
  How Vastu Shastra works
  Legends of Vastu Purusha
  Elements of Vaastushastra
  Principles of Vaastushastra
  कौन सा समय किस काम के लिए होता है शुभ
  Rooms Positions in Vastu
  Directions and their appropriate use in home
  What are the reasons for Vastu
Copyright © MyGuru.in. All Rights Reserved.
Site By rpgwebsolutions.com