Home » Health Care » Home Remedies » Other Remedies » भूख बढाने के कुछ असरदार नुस्खे

भूख बढाने के कुछ असरदार नुस्खे

Category
हमारे शरीर की अग्नि भोजन को पचाने का काम करती है।
यदि यह अग्नि किसी कारण से मंद पड़ जाये तो भोजन ठीक तरह से नही पचता है।
भोजन के ठीक से नही पचने के कारण शरीर में कितने ही रोग पैदा हो जाते है।
अनियमित खानपान से वायु, पित्त और कफ़ दूषित हो जाते है जिसकी वजह से भूख लगनी बंद हो जातीहै और अजीर्ण, अपच, वायु विकार तथा पित्त आदि की शिकायतें आने लगती है,
भूखलगनी बंद हो जाती है,
शरीर टूटने लगता है,
स्वाद बिगड जाता है,
पेट में भारीपन महसूस होने लगता है,
पेट खराब होने से दिमाग खराब रहना चालू हो जाता है अथवा समझ लीजिये कि शरीर का पूरा का पूरा तंत्र ही खराब हो जाता है।इसके लिये मंन्दाग्नि से हमेशा बचना चाहिये और तकलीफ़ होने पर इन दवाओं का प्रयोग करना चाहिये।
1 भूख नही लगने पर आधा माशा फ़ूला हुआ सुहागा एक कप गुनगुने पानी में दो तीन बार लेने से भूख खुल जाती है।
2 काला नमक चाटने से गैस खारिज होती हैऔर भूख बढती है यह नमक पेट को भी साफ़ करता है।
3 हरड का चूर्ण सौंठ और गुड के साथ अथवा सेंधे नमक के साथ सेवन करने से मंदाग्नि ठीक होती है।
सेंधा, नमक, हींग, अजवायन और त्रिफ़ला का समभाग लेकर कूट पीस कर चूर्ण बना लें।
इस चूर्ण के बराबर पुराना गुड लेकर सारे चूर्ण के अन्दर मिला देंऔर छोटी छोटी गोलियां बना लें।
रोजाना ताजे पानी से एक या दो गोली लेना चालू कर दे।
यह गोलियां खाना खाने के बाद ली जाती है इससे खाना पचेगा भी और भूख भी बढेगी।
हरड को नीब की निबोलियों के साथ लेने से भूख बढती हैऔर शरीर के चर्म रोगों का भी नाश होता है।
हरड गुड और सौंठ का चूर्ण बनाकर उसे थोडा थोडा मट्ठे के साथ रोजाना लेने से भूख खुल जाती है।
4 छाछ के रोजाना लेने से मंदाग्नि खत्म हो जाती है।
5 सोंठ का चूर्ण घी में कमिलाकर चाटने से और गरम जल खूब पीने से भूख खूब लगती है।
6 रोज भोजन करने से पहले छिली हुई अदरक को सेंधा नमक लगाकर खाने से भूख बढती है।
7 लाल मिर्च को नीबू के रस में चालीस दिन तक खरल करके दो दो रत्ती की गोलियां बना लें।
रोज एक गोली खाने से भूख बढती है।
8 गेंहूं के चोकर में सेंधा नमक और अजवायन मिलाकर रोटी बनवायी जाये, इससे भूख बहुत बढती है।
 
Copyright © MyGuru.in. All Rights Reserved.
Site By rpgwebsolutions.com