1. साल में एक बार आपने घर में हवन जरूर करवाये नकरत्नाक ऊर्जा घर से निकलती है
2. घर में यादा कब्बाड इकठा ना होने दे इस से नकारात्मक ऊर्जा उत्तपन होती है
3. घर में दरवाजे खोलते बंद करते समय आवाज़ नहीं आनी चाहिए
4. आप के घर के ऊपर किसी भी वृक्ष की छाया नहीं आनी चाहिए
5. घर के मुखय द्वार पर घर का कचरा ना रखे इस से नकारात्म ऊर्जा आती है
6. घर के मुखय द्वार पर तुलसी का पौधा लगाना चाहिए सक्ररात्मक ऊर्जा का संचार घर पर रहता है
7. शाम के वक़्त जब दोनों समय मिलते हो तब झाड़ू- पोछा नहीं लगवाना चाहिए
8. कटीले पोधे घर में नहीं रखने चाहिए
9. आप की रसोई का पत्थर काले रंग का नहीं होना चाहिए
10. रसोई घर और आप के बाथरूम की एक दीवार नहीं होनी चाहिए