Home » Article Collection » सपनों से जानिए भविष्य में क्या हो सकता है आपके साथ

सपनों से जानिए भविष्य में क्या हो सकता है आपके साथ

 

कुछ समय पहले तक सपनों की बातें जहां पुराण, इतिहास व ज्योतिष तक ही सीमित थी। वहीं, आज यह परामनोविज्ञान, चिकित्सा विज्ञान आदि में भी शोध का विषय बन चुकी हैं। एक शोध के अनुसार दुनिया का हर व्यक्ति रात को सोते समय सपने जरूर देखता है। हिंदू मान्यता के अनुसार, हर सपने का एक विशेष फल होता है तथा सपने हमें भविष्य में होने वाली अच्छी-बुरी घटनाओं के बारे में पहले से ही सूचित कर देते हैं। आज हम आपको कुछ सामान्य सपनों तथा भविष्य में उनसे संबंधित होने वाली संभावित घटनाओं के बारे में बता रहे हैं-

सपने तथा उनसे प्राप्त होने वाले संभावित फल

1..रूद्राक्ष देखना- शुभ समाचार मिलना

2.. नदी देखना- सौभाग्य में वृद्धि
3..नाच-गाना देखना- अशुभ समाचार मिलने के योग
4..नील-गाय देखना- भौतिक सुखों की प्राप्ति
5..नेवला देखना- शत्रु भय से मुक्ति
6..पगड़ी देखना- मान-सम्मान में वृद्धि
7..पूजा होते हुए देखना- किसी योजना का लाभ मिलना
8..फ़क़ीर को देखना- अत्यधिक शुभ फल
9..गाय का बछड़ा देखना- कोई अच्छी घटना होना
10..बसंत ऋतु देखना- सौभाग्य में वृद्धि
11..स्वय् की बहन को देखना- परिजनों में प्रेम बढऩा
12..बिल्वपत्र देखना- धन-धान्य में वृद्धि
13.. भाई को देखना- नए मित्र बनना
14..भीख मांगना- धन हानि होना
15..शहद देखना- जीवन में अनुकूलता
16..पैसा दिखाई देना- धन लाभ
17.. स्वयं की मृत्यु देखना- भयंकर रोग से मुक्ति
18.. मंदिर देखना- धार्मिक कार्य में सहयोग करना
19..स्वर्ग देखना- भौतिक सुखों में वृद्धि
20..पत्नी को देखना- दांपत्य में प्रेम बढऩा
21..स्वास्तिक दिखाई देना- धन लाभ होना
22..हथकडी दिखाई देना- भविष्य में भारी संकट
23..माँ सरस्वती के दर्शन- बुद्धि में वृद्धि
24..कबूतर दिखाई देना- रोग से छुटकारा
25..कोयला देखना- उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति
26..अजगर दिखाई देना- व्यापार में हानि
27.. कौआ दिखाई देना- अशुभ सूचना मिलना
28..छिपकली दिखाई देना- घर में चोरी होना
29..चिड़िया दिखाई देना- नौकरी में प्रमोशन
30..तोता दिखाई देना- सौभाग्य में वृद्धि
31..भोजन की थाली देखना- धन हानि के योग
32..इलायची देखना- मान-सम्मान की प्राप्ति
33.. खली थाली देखना- धन प्राप्ति के योग
34..गुड़ खाते हुए देखना- अच्छा समय आने के संकेत
35..शेर दिखाई देना- शत्रुओं पर विजय
36..हाथी दिखाई देना- ऐश्वर्य की प्राप्ति
37.. कन्या को घर में आते देखना- मां लक्ष्मी की कृपा मिलना
38..सफ़ेद बिल्ली देखना- धन की हानि
39..दूध देती भैंस देखना- उत्तम अन्न लाभ के योग
40..चोच वाला पक्षी देखना- व्यवसाय में लाभ
41..धनवान व्यक्ति देखना- धन प्राप्ति के योग
42..दियासिलाई जलाना- धन की प्राप्ति 
43..सुखा जंगल देखना- परेशानी होना
44..मुर्दा देखना- बीमारी दूर होना
45..आभूषण देखना- कोई कार्य पूर्ण होना

 

Copyright © MyGuru.in. All Rights Reserved.
Site By rpgwebsolutions.com