फूल, फल और पत्ते जैसे उगते हैं, वैसे ही इन्हें चढाना चाहिए. इनका उत्पन्न होते समय मुख ऊपर की ओर होता है, अतः चढाते समय इनका मुख ऊपर की ओर ही रखना चाहिए, इनका मुख कदापि नीचे की ओर न रखें...
दूर्वा एवं तुलसी-दल को अपनी ओर ही रखना चाहिए...
बिल्व-पत्र को सदैव नीचे की ओर मुख कर चढाना चाहिए ( इससे भिन्न पत्तियों को ऊपर या नीचे की ओर मुख कर दोनों तरह से चढाया जा सकता है)...
पुष्प हमेशा दाहिने हाथ की करतल को उत्तान कर मध्यमा, अनामिका और अंगूठे की सहायता से फूल चढाना चाहिए...
पुष्प उतारने की विधि -
चढ़े हुए फूल को अंगूठे और तर्जनी की सहायता से उतारें...