Home » Article Collection » नवरात्रि पर्व और आपकी राशि

नवरात्रि पर्व और आपकी राशि

 

नवरात्रि प्रारंभ हो गया हैं। जाहिर है ये नौ दिन मां के प्रति अटूट भक्ति-भाव के नाम होते हैं। ऐसा माना जाता है कि जो भक्त पूरे नौ दिन पूरी श्रद्धा और पवित्र मन के साथ मां की आराधना करता है और उसकी भक्ति में लीन रहता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। 

तो चलिए जानते हैं किस राशि के लिए आखिर कैसा रहेंगे ये नवरात्रि ...  

मेष राशि वालों के लिए यह नवरात्रि करियर, कारोबार एवं आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा।

* मनोनुकूल आय के स्रोत प्राप्त होंगे।
* व्यवसाय में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
* व्यवसाय में किए गए प्रयास मनोनुकूल रहेंगे। परंतु व्यवसाय और नौकरी में परिवर्तन नहीं करें तो अच्छा रहेगा।
* बहुत जरूरी नहीं हो तो उधार लेन-देन से बचें।
* साथ ही इस दौरान पूंजी निवेश न करें तो अच्छा रहेगा।
 
वृषभ राशि वालों के लिए यह नवरात्रि करियर, कारोबार एवं आर्थिक दृष्टिकोण से खुशियों से भरे रहेंगे

* करियर संबंधी संपूर्ण समस्याओं का निवारण होगा।
* कारोबार में मनोनुकूल प्राप्ति होगी।
* आपके कार्यों की सराहना होगी।
* सरकार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
* मनोनुकूल नौकरी परिवर्तन का भी अवसर प्राप्त होगा। बॉस आपसे खुश रहेंगे।

मिथुन राशि वालों के लिए यह नवरात्रि करियर, कारोबार एवं आर्थिक दृष्टिकोण से शुभ रहेगा।

* सभी तरह के किए गए प्रयास सफल होंगे।
* रोजगार संबंधी समस्याओं का निवारण होगा।
* आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे। खर्चों पर काबू रखें तो समय बहुत अच्छा बीतेगा।
* आप नौकरी में हैं तो वेतन वृद्धि के प्रबल योग हैं।

कर्क राशि वालों के लिए यह नवरात्रि करियर, कारोबार एवं आर्थिक दृष्टिकोण से लाभदायक रहेगा

* व्यवसाय व करियर संबंधी सारे प्रयास सफल होंगे।
* व्यवसाय विस्तार के साधन उपलब्ध होंगे।
* नवीन योजनाओं का लाभ भविष्य में अनुकूल रहेगा।
* आप नौकरी में हैं तो आपके कार्यों की सराहना होगी।
* अधिकारी प्रसन्न होंगे। पदोन्नति का अवसर प्राप्त होगा।
* आर्थिक स्रोतों में भी वृद्धि होगी।

सिंह राशि वालों के लिए यह नवरात्रि करियर, कारोबार एवं आर्थिक दृष्टिकोण से ीक रहेगा।

* आर्थिक स्रोतों में वृद्धि होगी।
* कारोबारी समस्याओं का निवारण होगा।
* धन कोष में वृद्धि होगी।
* यदि आप नौकरी में हैं तो अपने बॉस से बनाकर रखें अन्यथा पदोन्नति से वंचित रहना पड़ सकता है।

 

कन्या राशि वालों के लिए यह नवरात्रि करियर, कारोबार एवं आर्थिक दृष्टिकोण से लाभदायक रहेंगे

* कार्य में मनोनुकूल सफलता प्राप्त होगी।
* एक से अधिक रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।
* नौकरी और व्यवसाय में परिवर्तन करना भी अनुकूल रहेगा।
* आर्थिक धन कोष में वृद्धि होगी।

तुला राशि वालों के लिए यह नवरात्रि करियर, कारोबार एवं आर्थिक दृष्टिकोण से मिला-जुला रहेगा।

* लाभ प्राप्ति के लिए क िन परिश्रम करना पड़ेगा।
* नौकरी संबंधी समस्याओं का निवारण होगा। 
* रोजगार के नए साधन उपलबध होंगे लेकिन सरकार विरोधी कार्य नुकसान देंगे।

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह नवरात्रि करियर, कारोबार एवं आर्थिक दृष्टिकोण से अनुकूल रहेगा

* आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी।
* जमीन-जायदाद में विशेष लाभ होगा।
* नए व्यवसाय की शुरुआत भविष्य के लिए अनुकूल रहेगी।
* यदि आप नौकरी में हैं तो प्रमोशन और लाभ के द्वार खुलेंगे।

धनु राशि वालों के लिए यह नवरात्रि करियर, कारोबार एवं आर्थिक दृष्टिकोण से सफलताओं से भरे रहेंगे।

* करियर संबंधी संपूर्ण समस्याओं का निवारण होगा।
* मनोनुकूल नौकरी मिलेगी।
* कारोबार में नए साधन उपलब्ध होंगे।
* बेरोजगारी से पीछा छूटेगा।
* चल-अचल संपत्ति में बढ़ोतरी होगी।

मकर राशि वालों के लिए यह नवरात्रि करियर, कारोबार एवं आर्थिक दृष्टिकोण से मनोनुकूल और लाभदायक रहेगा

* व्यवसाय में किए गए प्रयास सफल होंगे।
* व्यवसाय विस्तार का अवसर प्राप्त होगा।
* नौकरी में आ रही परेशानियों का निवारण।
* करियर में स्थिरता आएगी।

कुंभ राशि वालों के लिए यह नवरात्रि करियर, कारोबार एवं आर्थिक दृष्टिकोण से शुभ एवं लाभदायक रहेंगे।

* व्यवसायिक स्थिति अनुकूल रहेगी।
* कारोबार में लाभ स्रोत बढ़ेंगे।
* आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
* आर्थिक धन कोष में वृद्धि होगी।
* नौकरी में उन्नति के अवसर और करियर में उ ा-पटक समाप्त होगी।

मीन राशि वालों के लिए यह नवरात्रि करियर, कारोबार एवं आर्थिक दृष्टिकोण से आशाओं से भरा रहेगा

* संपूर्ण कारोबारी निराशाओं से छुटकारा मिलेगा।
* चल-अचल संपत्ति का लाभ मिलेगा।
* नौकरी में प्रमोशन के योग।
* मित्रों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। परंतु सट्टेबाजों से दूर रहें।

Copyright © MyGuru.in. All Rights Reserved.
Site By rpgwebsolutions.com