पुराणों के श्रवण से मनुष्य धन्य हो जाता है। और उसमें मनुष्य कल्याण की भावना स्वभाविक रूप से आ जाती है।
इस अवसर पर शंकर गिरी माई, प्रहलाद पुरी के साथ-साथ स्थानीय व दूर दराज के क्षेत्रों आए भारी संख्या में पहुंच लोगों ने धार्मिक अनुष् ान सफल बनाया।