Home » Article Collection » हनुमान की उपासना से मिलती है मुक्ति

हनुमान की उपासना से मिलती है मुक्ति

 

 सिद्ध हुनमान मंदिर बालाजी धाम झाझरा में दसवां हनुमान जयंती महोत्सव शुरू हुआ। महोत्सव के पहले दिन मंदिर में रामचरित मानस पा हुआ और सवा आ मन का लड्डू भी तैयार किया गया।

रामचरित मानस पा सुबह आ बजे शुरू हुआ, यह पा पंडित घनश्याम दास की संगीत मंडली ने किया। कार्यक्रम में प्रवचन करते हुए बाबा बलराम दास ह योगी ने कहा कि हनुमान जी की उपासना से शनि की विपरीत दशा से मुक्ति मिलती है। शनि ने हनुमान को भी डराना चाहा, लेकिन शनि को मुंह की खानी पडी और हनुमान के चरणों में बै गया। जो भक्त मंगलवार और शनिवार को शनिदेव की पूजा करते हैं उनको कोई कष्ट नहीं होता है, वह शनि के सभी दुष्प्रभाओं से मुक्त रहते हैं। हनुमान जयंती कार्यक्रम समिति के सचिव ने कहा कि 6 अप्रैल को संकट मोचन यज्ञ होगा। संकट मोचन यज्ञ के लिए भक्त एक सूखा नारियल साथ लाएं। इसकी मंत्रोचारण के साथ अपने शरीर के ऊपर सात बार घुमाकर पूर्णाहुति दी जाती है। समापन अवसर पर केशरी खिचडी का भोग होगा।

Copyright © MyGuru.in. All Rights Reserved.
Site By rpgwebsolutions.com