भारतीय संस्कृति और वैदिक मंत्रों में अद्भुत शक्ति है। यंत्र से मंत्र ज्यादा प्रभावशाली होता है। मंत्र अगर समर्थ गुरु से प्राप्त हो जाए, तो मनुष्य का जीवन से साक्षात्कार हो जाता है।
दुर्जन लोग सज्जन बने, सज्जन शांत बने, शांत बंधन मुक्त हों एवं बंधन मुक्त दूसरों को बंधन मुक्त करने के लिए काम करें। हरि के नाममात्र से ही रोग और दु:ख से मुक्ति मिल जाती है। भगवान ही मनुष्यों को भय मुक्त बनाते हैं। ओम के जाप से गहरी शांति मिल जाती है। इस दौरान बापू ने भक्तों को विशेष प्राणायाम करने का तरीका भी सिखाया।