जब-जब हमारे सनातन धर्म, संस्कृति और समाज को आघात पहुंचता है, तब-तब ईश्वर प्रकट होकर धरा की रक्षा करते हैं। भगवान का अंश ही हर जीव है।
कलयुग में भागवत कथा सुनने मात्र से ही मानव की हर मुश्किलों का समाधान हो जाता है। उन्होंने कहा कि संत और सद्गुरु ही हमें अंधकार रूपी अजगर से बचा सकते हैं।