पितरोंकी विदाई गंगा में दीप दान कर की जाती है। पितर देव शत-शत आशीष देते हैं और घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है।
पितरोंको देवताओं से भी श्रेष् स्थान दिया गया है। हर साल के अश्विन मास के कृष्णपक्ष में पितर धरती पर विराजते हैं। इस समयावधि को ही पितृपक्ष कहा जाता है। पितृपक्ष यानी कि पितरोंका पखवाडा। पितरोंके निमिततर्पण और पिंडदान करने की सनातनी परंपरा आदि काल से चली आ रही है।
अश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन उन पितरोंके निमिततो श्राद्ध होगा ही, जिनकी मृत्यु अमावस्या तिथि को हुई थी। इसके अलावा अमावस्या को कुल के समस्त ज्ञात-अज्ञात पितरोंके निमित भी श्राद्ध किया जाता है।
अमावस्या को श्राद्ध करने के बाद सूर्यास्त के समय पितरों की विदाई की जाएगी। शास्त्रीय विधान के अनुसार सूर्यास्त के समय गंगा तटों पर चौदह दीप प्रज्वलित कर पितरों का सुमिरन करना चाहिए। इसके बाद दक्षिण दिशा की ओर मुंह कर दीपों को गंगा में प्रवाहित कर पितरों को विदाई करें।
गंगा तट नहीं होने की स्थिति पर पीपल के वृक्ष के चारों ओर दीप प्रज्वलित करें।