हमारे ग्रंथों में 7 बातें बताई गई है, जो मनुष्य की सबसे बड़ी दुश्मन होती है जिसके कारण बहुत नुकसान होता है । इसलिये इन 7 आदतों का छोड़ देना चाहिये ।
मोह किसी से भी अत्यंधिक मोह बर्बादी का कारण बनता है। बहुत ज्यादा लगाव होने पर व्यक्ति सही-गलत का फैसला नहीं कर पाता, जिसकी वजह से कई बार नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है। अत्यधिकप्रेम किसी भी बात की अती बुरी होती है।किसी से भी हद से ज्यादा प्यार करना भी गलत होता है।इसी वजह से कई बार मनुष्य अधर्म तक कर जाता है। इसलिए किसी से भी हद से ज्यादा प्रेम नहीं करना चाहिए। लालच लालची इंसान अपने फायदे के लिए किसी के साथ भी धोखा कर सकता है।ऐसे लोग धर्म-अधर्म के बारे में नहीं सोचते।इसलिए हर किसी को लोभ-लालच से दुर ही
रहना चाहिए। अहंकार अहंकार के कारण इंसान किसी दूसरों की सलाह नहीं मानता और अपनी गलती स्वीकार नहीं करता।ऐसा व्यक्ति अपने परिवार और दोस्तों को कष्ट पहुंचाने वाला होता है। इसलिए अहंकार को मनुष्यकाशत्रु कहा गया है। क्रोध क्रोध में मनुष्य बिना सोचे-समझें किसी का भी बुरा कर सकता है।गुस्से में किए गए कामों की वजह से शर्मिन्दा होना पड़ता है और कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। नशाकरना नशा करने के बाद इंसान को अच्छे-बुरे किसी का भी होश नहीं रहता है। नशे की हालत में मनुष्य न की सिर्फ दुसरों का बल्कि अपना भी नुकसान कर लेता है।इसलिए इसे मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु माना गया है। काम जब किसी पर काम भावना हावी हो जाती है तो वह सही-गलत सब भुल जाता है। कामी व्यक्ति अपनी इच्छा पुरी करने के लिए किसी के भी साथ बुरा व्यवहार कर सकता है। इसलिए काम भाव को हमेशा काबू में रखना चाहिये ।