Home » Article Collection » आखिर क्यों तोड़ी श्रीकृष्ण ने अपनी बाँसुरी

आखिर क्यों तोड़ी श्रीकृष्ण ने अपनी बाँसुरी

 

पहली बार श्रीकृष्ण राधाजी से दूर तब गये, जब मामा कंस ने उन्हें और बलराम को मथुरा आमंत्रित किया । वृंदावन के लोगों को जब यह बात पता चली तो वह दुःखी हो गये । मां यशोदा परेशान थीं तो नंद बाबा चिंतित । सभी कृष्णजी के रथ के चारों तरफ खड़े हुए थे जो कान्हा के मामा ने उन्हें मथुरा लाने के लिये भेजा था ।

मथुरा जाने से पहले श्रीकृष्ण राधाजी से मिले थे जो उनके मन में चल रही हर गतिविधि को जानती थीं । दोनों को बोलने की ज्यादा आवश्यकता नहीं पड़ी, आखिर अलविदा कह वे चले गये ।
परन्तु विधि का विधान कुछ और ही था । राधाजी एक बार फिर कृष्णजी से मिलीं जब वे द्वारिका पहुँचीं । कृष्णजी ने जब राधा को देखा तो बहुत प्रसन्न हुए और दोनों संकेतों की भाषा में एक दूसरे से काफी देर तक बातचीत करते रहे । राधाजी को द्वारिका में कोई नहीं जानता था । अतः उनके अनुरोध पर श्रीकृष्ण ने उन्हें महल में एक देविका के रूप में नियुक्त किया । वे दिन भर महल में रहतीं, महल से जुड़े कार्यों को देखती और जब भी मौका मिलता दूर से ही कृष्णजी के दर्शन कर लेती थीं । लेकिन एक दिन राधा महल से दूर चली गईं और भगवान श्रीकृष्ण उनके पास पहुँचे । यह दोनों का आखिरी मिलन था । यह वह समय था जब वे अपने प्रिय को अलविदा कह रही थीं ।

कान्हाजी ने राधाजी से पूछा , वे इस अंतिम समय में कुछ मांगना चाहें। तब राधाजी ने एक ही मांग की , वे आखिरी बार कृष्णजी को बांसुरी बजाते देखना चाहती थीं । कान्हाजी ने बांसुरी ली और बेहद मधुर धुन में बजाया , बांसुरी के मधुर स्वर सुनते-सुनते राधाजी ने अपना शरीर त्याग दिया ।

कृष्णजी ने इस घटना के बाद अपनी बांसुरी तोड़ दी और फिर कभी वह बांसुरी नहीं बजाई जिसकी तान सुन राधाजी गोलोक की ओर चली गई थीं ।

Copyright © MyGuru.in. All Rights Reserved.
Site By rpgwebsolutions.com