Home » Article Collection » एक पवित्र शब्द मित्रता

एक पवित्र शब्द मित्रता

 

ऐसा कि सामान्यतः मनुष्य अपने संबंधियो पर विश्वास नहीं करता परंतु मित्र पर कर लेता है।
इस प्रकार से मित्रता की बहुत भारी महिमा है।भगवान श्री राम हमें मित्र व धूर्त मित्र कै विषय मे समझाते हैं________

जे मित्र दुख होहिं दुखारी। 
तिन्हहि बिलोकत पातक भारी॥
निज दुख गिरि सम रज करि जाना। 
मित्रक दुख रज मेरु समाना॥

जो लोग मित्र के दुःख से दुःखी नहीं होते, उन्हें देखने से ही बड़ा पाप लगता है। अपने पर्वत के समान दुःख को धूल के समान और मित्र के धूल के समान दुःख को सुमेरु (बड़े भारी पर्वत) के समान जाने॥


जिन्ह कें असि मति सहज आई।
ते सठ कत हठि करत मिताई॥
कुपथ निवारि सुपंथ चलावा। 
गुन प्रगटै अवगुनन्हि दुरावा॥

जिन्हें स्वभाव से ही ऐसी बुद्धि प्राप्त नहीं है, वे मूर्ख हठ करके क्यों किसी से मित्रता करते हैं? मित्र का धर्म है कि वह मित्र को बुरे मार्ग से रोककर अच्छे मार्ग पर चलावे। उसके गुण प्रकट करे और अवगुणों को छिपावे॥

देत लेत मन संक धरई। 
बल अनुमान सदा हित करई॥
बिपति काल कर सतगुन नेहा। 
श्रुति कह संत मित्र गुन एहा॥

देने-लेने में मन में शंका न रखे। अपने बल के अनुसार सदा हित ही करता रहे। विपत्ति के समय तो सदा सौगुना स्नेह करे। वेद कहते हैं कि संत (श्रेष्ठ) मित्र के गुण (लक्षण) ये हैं॥

आगें कह मृदु बचन बनाई। 
पाछें अनहित मन कुटिलाई॥
जाकि चित अहि गति सम भाई। 
अस कुमित्र परिहरेहिं भलाई॥

जो सामने तो बना-बनाकर कोमल वचन कहता है और पीठ-पीछे बुराई करता है तथा मन में कुटिलता रखता है- हे भाई! (इस तरह) जिसका मन साँप की चाल के समान टेढ़ा है, ऐसे कुमित्र को तो त्यागने में ही भलाई है॥

सेवक सठ नृप कृपन कुनारी। 
कपटी मित्र सूल सम चारी॥
सखा सोच त्यागहु बल मोरें। 
सब बिधि घटब काज मैं तोरें॥

मूर्ख सेवक, कंजूस राजा, कुलटा स्त्री और कपटी मित्र ये चारों शूल के समान पीड़ा देने वाले हैं। हे सखा! मेरे बल पर अब तुम चिंता छोड़ दो। मैं सब प्रकार से तुम्हारे काम आऊँगा (तुम्हारी सहायता करूँगा)॥

Copyright © MyGuru.in. All Rights Reserved.
Site By rpgwebsolutions.com