Home » Article Collection » करवा चौथ पर खुशहाली के लिए प्रयोग

करवा चौथ पर खुशहाली के लिए प्रयोग

 

करवा चौथ के मौके पर यहाँ कुछ प्रयोग दिए जा रहे हैं जिनसे आप सभी के घरो में खुशहाली का माहौल बना रहेगा प्रस्तुत उपाय सीधे सरल व सात्विक हैं जिन्हें हर कोई कर सकता हैं 


पति का प्रेम प्राप्त करने के लिए

लाल रंग की सूती कपड़े की थैली में पीली सरसों के साथ दो अभिमंत्रित गोमती चक्र लेकर एक पर पति का व एक पर अपना नाम केसर से लिखकर थैली में बंद कर अलमारी में रख दे दांपत्य जीवन मधुर हो जाएगा


पति का ध्यान अन्य स्त्री में हो तब

यदि पति की पर स्त्री पर आशक्ति हो ध्यान उसी पर लगा रहता हो तो, करवाचौथ या धनतेरस के दिन ब्लू टोपाज रत्न का लोकेट अवश्य पहने


यदि परायी स्त्री के कारण अपमान होता हो

किसी दूसरी स्त्री के कारण पति आपका अपमान करता हो तो करवा चौथ पर ३०० ग्राम बेसन के लड्डू,२ आटे की टिक्की,३ केले व २५० ग्राम भिगोई हुई चने की दाल गाय की खिलाये खिलाते वक्त गौ माता से प्रार्थना करे की" हे माँ आप मुझे फल देना,मेरी समस्या दूर करना" कुछ ही दिनों में आपके पति सन्मार्ग पर आ जायेंगे यदि ऐसी गाय जो बछडे को दूध पिलाती हो उसको खिलाये तो चमत्कार से कम नही करवा चौथ से शुरू कर पाँच गुरूवार ऐसा करे

यदि पति के विवाहेत्तर सम्बन्ध हो

यदि पति के विवाहेत्तर सम्बन्ध हो तो पीपल के सूखे पत्ते पर या भोजपत्र के टुकड़े पर कपूर की तीन टिक्की किसी चीनी प्लेट पर रखकर जलायेपति के बाहरी सम्बन्ध शीघ्र ही छुट जायेंगेऐसा सप्ताह में तीन बार करे करवा चौथ से यह उपाय कर सकते हैंसभी उपाय विश्वास के साथ व विधिपूर्वक करे यथा शीघ्र लाभ होगा

Copyright © MyGuru.in. All Rights Reserved.
Site By rpgwebsolutions.com