जब हम किराए का मकान लेते है तो मकान मालिक कुछ शर्तें रखता है !
1. मकान का किराया समय पर देना होगा।
2. मकान में गंदगी नही फैलाना।
3. मकान मालिक जब चाहे मकान को खाली करवा सकता है !!
उसी प्रकार परमात्मा जी (मालिक) ने भी हमें जब ये शरीर दिया है यही शर्ते हमारे लिये देकर भेजी है:
1. किराया है। (भजन -सिमरन)
2. गन्दगी (बुरे विचार और बुरी भावनाये) नही फैलानी।
3. जब मर्जी होगी परमात्मा अपनी आत्मा को वापिस बुला लेगा !! मतलब ये है कि ये जीवन हमे बहुत थोड़े समय के लिए मिला है, इसे लड़ाई -झगड़े करके या द्वेष भावना रखकर नही, बल्कि प्रभु जी के नाम का सिमरन करते हुए बिताना चाहिए !