Home » Article Collection » क्या नंदी बैल के भी अवतार हैं

क्या नंदी बैल के भी अवतार हैं

 
नन्दी स्वमं एक दिव्य बालक थे और शिव के गणों में शामिल होने के पीछे जो कारण ओर कथा है वह इस प्रकार है ।

शिलाद ऋषि के कोई पुत्र नही था ऐसे में भगवान शिव की तपस्या करके उनको एक दिव्य पुत्र की प्रप्ति हुई , इस पुत्र को पिता शिलाद ने सभी शास्त्रो की शिक्षा दे कर विद्वान बनाया ।

बाद में शिलाद ऋषि को पता चला कि यह बालक अल्पायु है ,ऐसे में वह चिंता ग्रस्त रहने लगे , पिता की चिन्ता पुत्र ने भाँप ली । और पिता से कहा कि आप चिन्ता न करे ,जिसने मुझे आपको दिया है वह स्वमं ही मेरे प्राणों की रक्षा करेंगे , ऐसा कह कर बालक नन्दी नदी किनारे घोर तपस्या करने लगे , तपस्या से प्रसन्न हो शिव जी बोले कि मांगो जो तुम्हारी इच्छा हो । इस पर बालक ने हमेशा हमेशा के लिए शिव सानिध्य मांगा , शिवजी ने प्रसन्न हो कर नन्दी को बैल स्वरूप में अपने गणों में शामिल कर प्रमुख गण का स्थान दिया ।

Copyright © MyGuru.in. All Rights Reserved.
Site By rpgwebsolutions.com