जगन्नाथ स्वामी नयन पथगामी भवतुमे
भक्त माधव दास जी
उड़ीसा प्रान्त में जगन्नाथ पुरी में एक भक्त रहते थे। श्री माधव दास जी अकेले रहते थे।संसार से इनका कोई लेना देना नही |
अकेले बैठे-बैठे भजन किया करते थे। नित्य प्रति श्री जगन्नाथ प्रभु का दर्शन करते थे और उन्हीं को अपना सखा मानते थे, प्रभु के साथ खेलते थे |
प्रभु इनके साथ अनेक लीलाए किया करते थे | प्रभु इनको चोरी करना भी सिखाते थे।भक्त माधव दास जी अपनी मस्ती में मग्न रहते थे |
जब जगन्नाथ प्रभु बन गये सेवक.........
एक बार माधव दास जी को अतिसार ( उलटी-दस्त ) का रोग हो गया। वह इतने दुर्बल हो गए कि उठ-बैठ नहीं सकते थे।पर जब तक इनसे बना यह अपना कार्य स्वयं करते थे और सेवा किसी से लेते भी नही थे |
कोई कहे महाराजजी हम कर दें आपकी सेवा तो कहते नही। मेरे तो एक जगन्नाथ ही हैं, वही मेरी रक्षा करेंगे । ऐसी दशा में जब उनका रोग बढ़ गया वो उठने बैठने में भी असमर्थ हो गये।
तब श्री जगन्नाथजी स्वयं सेवक बनकर इनके घर पहुचे और माधवदासजी को कहा की हम आपकी सेवा कर दें |
भक्तों के लिए अपने क्या-क्या नही किया…
क्यूंकि उनका इतना रोग बढ़ गया था कि उन्हें पता भी नही चलता था कि कब मलमूत्र त्याग देते थे | वस्त्र गंदे हो जाते थे |
उन वस्त्रों को जगन्नाथ भगवान् अपने हाथों से साफ करते थे। उनके पूरे शरीर को साफ करते थे, उनको स्वच्छ करते थे।
कोई अपना भी इतनी सेवा नही कर सके, जितनी जगन्नाथ भगवान ने भक्त माधव दास जी की करी है |
भक्त माधव दास जी पर प्रभु का स्नेह.........
जब माधवदासजी को होश आया,तब उन्होंने तुरंत पहचान लिया की यह तो मेरे प्रभु ही हैं।
एक दिन श्री माधवदासजी ने पूछ लिया प्रभु से –
प्रभु आप तो त्रिभुवन के मालिक हो, स्वामी हो, आप मेरी सेवा कर रहे हो | आप चाहते तो मेरा ये रोग भी तो दूर कर सकते थे, रोग दूर कर देते तो ये सब करना नही पड़ता |
ठाकुरजी कहते हाँ देखो माधव! मुझसे भक्तों का कष्ट नहीं सहा जाता। इसी कारण तुम्हारी सेवा मैंने स्वयं की। जो प्रारब्ध होता है उसे तो भोगना ही पड़ता है |
अगर उसको काटोगे तो इस जन्म में नहीं पर उसको भोगने के लिए फिर तुम्हे अगला जन्म लेना पड़ेगा और मै नहीं चाहता की मेरे भक्त को ज़रा से प्रारब्ध के कारण अगला जन्म फिर लेना पड़े,
इसीलिए मैंने तुम्हारी सेवा की लेकिन।अगर फिर भी तुम कह रहे हो तो भक्त की बात भी नही टाल सकता
भक्तों के सहायक बन उनको प्रारब्ध के दुखों से, कष्टों से सहज ही पार कर देते हैं प्रभु
अब तुम्हारे प्रारब्ध में यह 15
दिन का रोग और बचा है। इसलिए 15
दिन का रोग तू मुझे दे दे |
15 दिन का वो रोग जगन्नाथ प्रभु ने माधवदासजी से ले लिया |
आज भी इसलिए जगन्नाथ भगवान होते है बीमार.......
वो तो हो गयी तब की बात ।भगवान् जगन्नाथ जी की भक्त वत्सलता देखो।आज भी वर्ष में एक बार जगन्नाथ भगवान को स्नान कराया जाता है (जिसे स्नान यात्रा कहते है )।
स्नान यात्रा करने के बाद हर साल 15 दिन के लिए जगन्नाथ भगवान् आज भी बीमार पड़ते हैं |
15 दिन के लिए मंदिर बंद कर दिया जाता है । कभी भी जगनाथ भगवान की रसोई बंद नही होती। परन्तु इन 15 दिनों के लिए उनकी रसोई बंद कर दी जाती है |
भगवान को 56 भोग नही खिलाया जाता ( बीमार हो तो परहेज़ तो रखना पड़ेगा )
प्रभु को लगाया जाता है काढ़ों का भोग.........
15 दिन जगन्नाथ भगवान को काढ़ों का भोग लगता है | इस दौरान भगवान को आयुर्वेदिक काढ़े का भोग लगाया जाता है। जगन्नाथ धाम मंदिर में तो भगवान की बीमारी की जांच करने के लिए हर दिन वैद्य भी आते हैं।
काढ़े के अलावा फलों का रस भी दिया जाता है। वहीं रोज शीतल लेप भी लगया जाता है। बीमार के दौरान उन्हें फलों का रस, छेना का भोग लगाया जाता है और रात में सोने से पहले मीठा दूध अर्पित किया जाता है।
भगवान जगन्नाथ बीमार हो गए है और अब 15 दिनों तक आराम करेंगे। आराम के लिए 15 दिन तक मंदिर के पट भी बंद कर दिए जाते है और उनकी सेवा की जाती है। ताकि वे जल्दी ठीक हो जाएं।
जिस दिन वे पूरी तरह से ठीक होते है। उस दिन जगन्नाथ रथ-यात्रा निकलती है। जिसके दर्शन हेतु असंख्य भक्त उमड़ते हैं |
खुद पे तकलीफ लेकर अपने भक्तों का जीवन सुखमयी बनाये। ऐसे तो हमारे भगवान् ही हो सकते है।