Home » Article Collection » जानिए दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग के बारे में

जानिए दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग के बारे में

 

भारत देश के शिवालयों में एक ओर जहां शिवलिंग के आकार छोटे होते जाने की खबर आती है। वहीं भारत के राज्य छत्तीसगढ़ में एक ऐसा शिवलिंग भी है जहाँ शिवलिंग का आकार घटता नहीं है। बल्कि हर वर्ष शिवलिंग का आकार लगातार बढ़ रहा है। आपको यकीन तो नहीं हो रहा होगा पर ये सच्च है ।

ये भारत के राज्य छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित भूतेश्वरनाथ शिवलिंग संभवतः प्राकृतिक रूप से निर्मित दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग है। यह जमीन से लगभग 18 फीट ऊंचा और 20 फीट गोलाकार है। राजस्व विभाग द्वारा हर साल इसकी उचांई नापी जाती है, जिसमें हर वर्ष यह 6 से 8 इंच तक बढ़ा हुआ पाया जाता है।

Copyright © MyGuru.in. All Rights Reserved.
Site By rpgwebsolutions.com