नौ बजे रात में बगल वाले फ्लैट से जब टीवी का वॉल्यूम तेज हुआ तो राति को समझ में आ गया कि आज फिर से एक महीने पहले शिफ्ट हुई नयी पड़ोसन राधा को उसका ड्रिंक किया ऑफिसर रैंक का हसबेंड मार रहा है।ऐसा रोज का नियम बन गया था।
सुबह राधा जब मार खाये सूजे हुए मुँह को छिपाती कूड़े फेंकने निकली तो राति ने रास्ता रोककर पूछा ये चोट कैसे लगी?
राधा ने डर से इधर उधर नजरे घुमाते हुए धीरे से सफ़ेद झूठ बोला गिर गयी थी
राति ने ध्यान से उसे देखा राधा गोरी पढ़ी लिखी सुन्दर और प्यारी लड़की थी पर कितनी बेदर्दी से रात में मार खायी थी, होंठ फट गये थे शायद थोड़ा खून भी निकल था ,बायीं आँख के नीचे मुक्के का काला निशान पड़ गया था सूजे हुए गोरे नाजुक गालों पे ऊँगलियों के छाप थे। फूली आँखे रात भर बहते आँसुओ की गवाही दे रहे थे।
राति
की सिंगल मदर थी उसने भी ये सब देखा था ।
उसने राधा को समझया की तुम्हारे मार खाने की वजह से तुम्हारी चार साल की बेटी
का जीवन ख़राब हो जायेगा।देखो अभी से वह कितनी डरी सहमी रहती है फिर वह भी बड़ी होकर पिटेगी रुको मेरे पास इसका इलाज़ है।
फिर राति ने अपनी एक दोस्त जो पुलिस में थी उसे फ़ोन किया ।
तीन महिला पुलिस सादे भेष में राधा के घर में रात्रि बेला में विराजमान हो गईं।
आज रात राधा के घर टीवी का वॉल्यूम फिर तेज हुआ पर अंदर का नजारा दूसरा था तीन पुलिस की सुन्दर महिलाएं एक पुरुष को एक साथ बड़ी बेदर्दी से अपने लात घूसों और डंडो की सहायता से मसाले की तरह कूट रही थीं और वह लतखोर की तरह मार खा रहा था। धम धम गद्द गद्द और ओह्ह आह की मधुर संगीतयमय आवाज कमरे में हो रही थी।
पीटने वाली महिला पुलिस में नई नई भर्ती हुई थी सो मुफ्त की पीटने की ट्रेनिंग भी मिल रही थी और पुलिस में भर्ती होने की खुशी और इस प्रकार के मर्दो को पीटने का शुभअवसर को अच्छे से निभा रही थी।करीब बीस मिनट तक ये मनमोहक कार्यक्रम चला।ड्रिंक के कारण पूरी तरह नशे में होने के कारण चारों तरफ से हुए हमले में उस पुरुष को न कुछ समझ में आया ना बचाव का मौका मिला।
एक महिला पुलिस मोबाइल से वीडियो बना रही थी की जरूरत पड़ने पर सोशल मीडिया में ये शुभ कार्य का वीडियो वायरल कर उसकी इज़्ज़त में चार चाँद लगाया जा सके और कोर्ट में भी काम आ सके
फिर पेट भर धुनाई करने के बाद सभी महिला पुलिस कॉफ़ी का आनंद लेकर और वार्निंग देकर चली गईं। राधा की बेटी माँ को इन्साफ मिलते देखकर खूब खुश होकर तालियाँ बजा रही थी ।
इस भयानक हाहाकारी दर्द भरी घटना के बाद से कभी उस फ्लैट में टीवी के वॉल्यूम तेज नही हुआ...