१. गणेश जी, शिव जी, विष्णु जी, दुर्गा जी एवं सुर्य देव, ये हमारे पंच देव हैं। पंच देव की पुजा गृहस्थाश्रम में प्रतिदिन करने से धन, लक्ष्मी और सुख की प्राप्ति होती है।
२. तुलसी गणेश जी, शिव जी और भैरव जी को नही चढाना चाहिये ।
३. शंख से भगवान सुर्य को जल नही चढाना चाहिये ।
४. तुलसी का पत्ता स्नान करने के बाद ही तोड़ना चाहिये ।
५. एकादशी, द्वादशी ,संक्रान्ति ,रविवार एवं संध्याकाल को तुलसी का पत्ता तोड़ना निषेध माना गया है।
६. शंकर भगवान को केतकी का फूल नहीं चढ़ाते ।
७. शंकर भगवान को लाल चंदन नही चढाना चाहिये ।
८. कमल के फूल को पाँच रात्रि तक, तुलसी- दल ग्यारह रात्रि तक तथा बेल-पत्र को दस रात्रि तक जल छिड़ककर चढ़ा सकते हैं ।
९. फूल को किसी पात्र में लेकर हीं चढ़ायें , एक हाथ में लेकर दूसरे हाथ से फूल नहीं चढ़ाना चाहिये।
१०. दीपक से दीपक जलाने वाला रोगी होता है , इसलिये दीपक से दीपक न जलायें ।
११. चंदन को ताँबे के पात्र में ना रखें ।
१२. प्लास्टिक या चर्म पात्र में गंगाजल ना रखें ।
१३. पतला चंदन भगवान को नहीं समर्पित करना चाहिये ।
१४. देवी- देवताओं का पूजन दिन में पांच बार करनी चाहिये । सुबह 5 बजे से 6 बजे (ब्रह्म बेला) में प्रथम पूजन और आरती , प्रात: 9 से 10 बजे तक द्वीतीय पूजन और आरती, 12 बजे से पहले ( मध्याह्न में ) तीसरा पूजन और आरती होनी चाहिये। उसके बाद शयन करा देना चाहिये। शाम को 4 से 5 बजे तक चौथा पूजन और आरती , रात्रि में 8 से 9 बजे तक पांचवा पूजन और आरती , तत्पश्चात् शयन कराना चाहिये ।
१५. प्रथम चरणों की चार बार , नाभि की दो बार और मुख की एक या तीन बार और समस्तअंगों की सात बार आरती करनी चाहिये ।
१६. पूजा के समय साधक का मुख हमेशा पूर्व अथवा उत्तर दिशा की ओर होना चाहिये ।
१७. पूजा हमेशा ऊनी आसन या कम्बल अथवा कुशासन पर बैठ कर करनी चाहिये ।
१८. पूजागृह में सुबह एवं शाम को घी का दीपक जलायें ।
१९. पूजा के बाद अपने स्थान पर हीं तीन बार घूमकर परिक्रमा करे ।
२०. पूजाघर में 11 इंच से ज्यादा बड़ी मूर्ति ना रखें ।
२१. गणेश जी , लक्ष्मी जी तथा सरस्वती जी की खड़ी मूर्ति घर में ना रखें ।
२२. प्रत्येक घर में तुलसी का एक पौधा जरूर होना चाहिये ।
२३. अपने पूर्वजों के फोटो को पूजागृह में नहीं रखना चाहिये । उन्हें हमेशा नैऋत्य कोण में रखें ।
२४. शिवलिंग दो , गणेश या देवी की मूर्ति तीन-तीन , शालिग्राम दो, सुर्य प्रतिमा दो, गोमतीचक्र दो की संख्या में नहीं रखनी चाहिये ।
२५. खंडित, टूटी हुई , जली हुई भगवान की मूर्ति या चित्र घर में नहीं रखें । उसे तुरंत किसी मंदिर अथवा नदी में विसर्जित कर दें ।
२६. मंदिर के ऊपर कोई भी सामान ना रखें ।
Posted Comments |
" जीवन में उतारने वाली जानकारी देने के लिए धन्यवाद । कई लोग तो इस संबंध में कुछ जानते ही नहीं है । ऐसे लोगों के लिए यह अत्यन्त शिक्षा प्रद जानकारी है ।" |
Posted By: संतोष ठाकुर |
"om namh shivay..." |
Posted By: krishna |
"guruji mein shri balaji ki pooja karta hun krishna muje pyare lagte lekin fir mein kahi se ya mandir mein jata hun to lagta hai har bhagwan ko importance do aur ap muje mandir aur gar ki poja bidi bataye aur nakartmak vichar god ke parti na aaye" |
Posted By: vikaskrishnadas |
"वास्तु टिप्स बताएँ ? " |
Posted By: VAKEEL TAMRE |
""jai maa laxmiji"" |
Posted By: Tribhuwan Agrasen |
"यह बात बिल्कुल सत्य है कि जब तक हम अपने मन को निर्मल एवँ पबित्र नही करते तब तक कोई भी उपदेश ब्यर्थ है" |
Posted By: ओम प्रकाश तिवारी |
Vegetarian Recipes | |
» | ALOO SABZI RECIPE |
» | Sattu Dalia |
» | Ghee Rice |
» | Nachni Dosa |
» | Drumstick Curry |
» | Doi Machch (Sea Food) |
» | Vegetable Korma |
» | Simple Pasta with Zucchini |
More |
Upcoming Events | |
» | Pausha Putrada Ekadashi, 10 January 2025, Friday |
» | Shakambari Jayanti, 13 January 2025, Monday |
» | Sakat Chauth Fast, 17 January 2025, Friday |
» | Vasant Panchami, 2 February 2025, Sunday |
» | Ratha Saptami, 4 February 2025, Tuesday |
» | Bhishma Ashtami, 5 February 2025, Wednesday |
More |
Where to keep laughing Buddha at home(घर में कहा रखे लाफिंग बुद्धा) | |
Lasting Romance, Wealth And A life Full Of Beauty and Luxury | |
Indoor Water Fountains | |
View all |
Ganesha Prashnawali |
Ma Durga Prashnawali |
Ram Prashnawali |
Bhairav Prashnawali |
Hanuman Prashnawali |
SaiBaba Prashnawali |
|
|
Dream Analysis | |