Home » Article Collection » रावण गुफाओं में रावण की ममी

रावण गुफाओं में रावण की ममी

 

रावण गुफाओं में रावण की ममी

ऐसा दावा किया जा रहा है कि वर्तमान में श्रीलंका के रागला शहर के निकट निवास करने वाले नागा लोगों के पूर्वजों ने रावण की ममी को विशाल ताबूत में सुरक्षित रखा था । रावण की ममी सुरक्षित रखी होने के दावे पर श्रीरामायण रिसर्च कमेटी की टीम शोध कर रही है । यह टीम श्रीलंका के रागला शहर के निकट स्थित दुर्गम पहाड़ियों में बनी रावण गुफाओं तक पहुँच गई है । उस दल ने वहाँ दो खम्बों पर रखे 18 फुट लम्बे, 6 फुट चौड़े और 6 फुट ऊँचे ताबूत (बॉक्सनुमा पत्थर) को देखा है । उसी ताबूत में रावण की ममी होने का दावा किया जा रहा है । और तो, और उस क्षेत्र मे रहने वाले नागा लोगों का तो मानना है कि रावण को पुनर्जीवित किया जा सकता है ।
इस कमेटी में शामिल शोधकर्ता अशोक कैंथ का कहना है कि बहरहाल, उस ताबूत को खम्भों से उतारने में एक-डेढ़ करोड़ रुपए का खर्च होगा ।


रावण का दाहसंस्कार
इस दावे के विपरीत वाल्मीकि रामायण में रावण के दाह संस्कार का उल्लेख मिलता है । रावण वध के पश्चात् मन्दोदरी के करुण क्रंदन सुन श्रीराम ने विभीषण को दाह संस्कार करने की आज्ञा दीः
एतस्मिन्नन्तरे रामो विभीषणमुवाच ह ।
संस्कारः क्रियतां भ्रातुः स्त्रीगणः
रिससानत्यताम् ।।

अर्थात् उसी समय श्रीराम ने विभीषण से कहा कि, “इन स्त्रियों को धैर्य बँधाओ और अपने भाई का दाह-संस्कार करो ।”
स ददौ पावकं तस्य विधियुक्तं विभीषणः ।
स्नात्वा चैवार्द्रवस्त्रेण तिलान् दर्भविमिश्रितान् ।।
उदकेन च सम्मिश्रान् प्रदाय विधिपूर्वकम् ।
ताः स्त्रियोऽनुनयामास सान्त्यित्वा पुनः पुनः ।।

अर्थात् तदन्तर विभीषण ने चिता में विधि के अनुसार आग लगाई । तत्पश्चात् स्नान कर भीगे वस्त्र पहने हुए ही उसने तिल, कुश और जल से रावण को विधिवत् जलांजलि दी और रावण की स्त्रियों को सांत्वना देकर उनसे घर चलने का अनुनय-विनय किया ।
जाहिर है, यदि रावण का दाहसंस्कार हुआ था, तो रावण गुफा में रखी ममी रावण की कैसे हो सकती है ?


ममी मेघनाद की तो नहीं ?
जब रावण का दाह संस्कार हुआ तो अब यह प्रश्न उ ना स्वाभाविक है कि रावण गुफाओं में स्थित वह ममी किसकी है ? रामायण में मेघनाद के दाह संस्कार का उल्लेख नहीं है । सम्भव है वह ममी मेघनाद की हो और नागा लोग नागवंशीय हों, जिनके राजा की पुत्री सुलोचना से मेघनाद का विवाह हुआ था । हो सकता है, नागवंश के लोगों ने अपने जमाता का शव इस आशा के साथ सुरक्षित रख लिया हो कि उसे पुनर्जीवित किया जा सके ।
हालांकि अभी तो नागा लोगों द्वारा बताई जा रही दंतकथा के अतिरिक्त कोई अन्य साक्ष्य इस तथ्य को प्रमाणित नहीं करता कि कथित रावण गुफा में दो खम्भों पर ताबूत में ममी किसकी है ? उसे उतारने और खोलने के बाद ही यह पता चलेगा कि उसमें ममी है भि या नहीं। और है तो, वह किसकी है ?

 

Copyright © MyGuru.in. All Rights Reserved.
Site By rpgwebsolutions.com