सनातन धर्म मे शनिदेव को न्यायधीश कहते है, अर्थात मनुष्य के अच्छे बुरे कर्मो का फल देना शनिदेव का काम है ! जिसकी कुण्डली मे शनिदेव प्रतिकुल स्थान पर हो उसे जीवन मे परेशानीयों का सामना करना पडता है ! ज्योतिष मे शनिदेव को कर्म फल का प्रदाता कहते है ! शनि ही व्यक्ति को अच्छे बुरे कर्मो का फल प्रदान कर व्यक्ति के जीवन को सफल या दुश्वर बनाते है ! भारतीय ज्योतिष मे संसार कि हर वस्तु को उसके गुण धर्म के आधार पर नवग्रहो के अनुरुप के वर्गीकृत किया गया है !
गिफ्ट व्यक्ति के सामाजिक जीवन को समृद्ध बनाते है ! वैसे तो किसी भी वस्तु को खरीदकर उसे भेंट करने का समय उसकी जरुरत पर निर्भर करता है, परन्तु ज्योतिष शास्त्र मे भी इसके कुछ नियम बताए गए है !
ऐसा माना गया है की शनिवार को कुछ चीजे भेंट करने अथवा किसी को गिफ्ट करने से कुण्डली मे शनि का बल कमजोर पड जाता है, या कुण्डली मे शनि की अशुभता बढती है !
इस लेख मे हम आपको बताने जा रहे है की शनिवार को क्या गिफ्ट करने पर शनिदेव हो जाते है नाराज ??
१ चॉकलेट - शनिवार को चॉकलेट गिफ्ट करने पर व्यक्ति की मानसिक क्षमता मे कमी आती है !
२ मोती :-- शनिवार के दिन मोती खरीद कर गिफ्ट करने पर शनिदेव यंत्रो से होने वाली दुर्घटना मे भी बढत करते है !
३ कैंची शनिवार के दिन चांदी,लोहे अथवा स्टील से बनी कैंची खरीदकर गिफ्ट करने से शनिदेव रिस्तो मे तनाव लाते है !
४ चांदी:- चांदी के आभुषण शनिवार के दिन खरीदकर गिफ्ट करने से शनिदेव व्यक्ति के कर्ज मे वृद्धि करते है !
५ लाल रंग के कपडे :-- शनिवार को लाल रंग के कपडे खरीद कर गिफ्ट करने पर व्यक्ति की सामाजिक छवि खराब होती है !
६ चमेली का इत्र :-- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार को चमेली का इत्र खरीदकर गिफ्ट करने पर व्यक्ति रोगकारी होता है !
७ लाल स्याही :-- वॉलपेन शनिवार के दिन लाल स्याही वाला पेन खरीदकर गिफ्ट करने से शनिदेव अपयश का भागी बनाते है !
८ तांबे का बर्तन :-- यह दान करने से शनिदेव की कोप दृष्टि मे बढोतरी होती है, और मुनाफे मे चल रहा व्यापार घाटा देने लगता है !
९ सफेद रंग के कपडे :--शनिवार को सफेद रंग के कपडे खरीदकर गिफ्ट करने पर व्यक्ति को पारिवारिक कलह का सामना करना पडता है !
१० नारंगी रंग की मिठाई :-- शनिवार को नारंगी रंग की मिठाईयां जैसे इमरती या जलेबी गिफ्ट करने पर व्यक्ति के दुर्घटनाओ के योग बनते है !!