Home » Article Collection » श्री कृष्ण कहते है

श्री कृष्ण कहते है

 

भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि_ केवल मूर्ति में मेरा दर्शन करने वाला नहीं अपितु सारे संसार में प्रत्येक जीव के भीतर और कण-कण में मेरा दर्शन करने वाला ही मेरा भक्त है। प्रत्येक वस्तु परमात्मा की है, अपनी मानते ही वह अशुद्ध हो जाती है। तुम भी परमात्मा के ही हो, परमात्मा से अलग अपना अस्तित्व स्वीकार करते ही तुम भी अशुद्ध हो जाते हो।

प्रकृति में परमात्मा नहीं,_ अपितु ये प्रकृति ही परमात्मा है। जगत और जगदीश अलग-अलग नहीं, एक ही तत्व हैं। परमात्मा का जो हिस्सा दृश्य हो गया है वह जगत है और जगत का हो हिस्सा अदृश्य रह गया वह_ जगदीश है।

संसार से दूर भागकर कभी भी परमात्मा को नहीं पाया जा सकता है। संसार को_ समझकर ही भगवान् को पाया जा सकता है। जगत में_ कहीं दुःख, अशांति, भय नहीं है। यह सब तो तुम्हें अपने मनमाने आचरण, असंयमता और विवेक के अभाव के कारण प्राप्त हो रहा है।

Copyright © MyGuru.in. All Rights Reserved.
Site By rpgwebsolutions.com