राज्यपाल एनएनवोहरा ने मंगलवार को श्री माता वैष्णो देवी श्राइनबोर्ड का पुनर्ग न किया। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन चौधरी ने बताया कि राज्यपाल [जो श्राइनबोर्ड के चेयरमैन भी हैं] ने नए सदस्यों को नामांकित किया है।
नए सदस्यों में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशनके पूर्व प्रबंध निदेशक ई श्रीधरन,इंफोसिसफाउंडेशन बेंगलूर की चेयरपर्सनसुधा मूर्ति, केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के वीसीडॉ. एसएसबलोरिया,विख्यात संतूरवादक पंडित शिव शंकर शर्मा, राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ. अशोक भान, पूर्व चीफ इंजीनियर एवं पब्लिक सर्विस कमीशन के सदस्य एचएलमैनीशामिल हैं।
ई श्रीधरणने दिल्ली में मेट्रो रेल चलाने में अहम भूमिका निभाई है। वह रेलवे बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं। उन्हें पद्मश्री और पद्मविभूषण भी दिया जा चुका है। नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने वर्ष 1996में इंफोसिसफाउंडेशन स्थापित की थी। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बेंगलूर से कंप्यूटर साइंस में एम टेक करने वाली सुधा मूर्ति समाज के गरीब तबके के लिए काम करती हैं। एसएसबलोरियाकेंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के वीसीसे पहले राज्य के मुख्य सचिव रह चुके हैं। डॉ. अशोक भान ने पुलिस विभाग में विभिन्न अहम पदों पर काम किया है। उन्हें कई अवार्ड मिल चुके हैं और वह विजिलेंस के कमिश्नर भी रह चुके हैं।