मानव जीवन में ना तो समस्याएं कभी खत्म हो सकती हैं और ना ही संघर्ष। समस्या में ही समाधान छिपा होता है। समस्या से भागना उसका सामना ना करना यह सबसे बड़ी समस्या है। छोटी- छोटी परेशानियां ही एक दिन बड़ी बन जाती हैं।
कुछ लोग सुबह से शाम तक परेशानियों का रोना ही रोते रहते हैं साथ ही ईश्वर को भी कोसते रहते हैं। जितना समय वो रोने में लगाते हैं उतना समय यदि बिचार करके कर्म करने में लगा दें तो समस्या ही हल हो जायेगी।
समस्याओं को लेकर आप प्रभु का मनन करें उनके सामने रोये उनको बताइये की मेरे साथ ऐसा हो रहा है मुझसे जो अपराध हुये है जान-बूझकर या अंजाने में प्रभु माफ कर दो आखिर हूँ तो में आपकी ही संतान फिर देखना आपकी समस्या समाप्त हो जायेगी और आपको मालूम भी नहीं चलेगा ।