Vaman Jayanti~वामन जयन्ती in the Year 2023 will be Celebrated on Tuesday, 26th September, 2023
पुराणों में लिखा है कि देव माता अदिति ने भगवान् विष्णु जी
की तपस्या की। तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान ने उन्हें वरदान दिया कि वे अदिति के पुत्र के रूप में जन्म लेकर देवताओं को राजा बलि के भय से मुक्ति प्रदान करेंगे। इसी वरदान को पूरा करने के लिए भगवान अदिति के घर भाद्रपद शुक्ल पक्ष की द्वादशी के
दिन अदिति के घर वामन रूप में जन्में।
जन्म के कुछ ही समय में भगवान बालक से युवा हो गये। इस समय राजा बलि यज्ञ कर रहे थे। भगवान वामन यज्ञ स्थल पर पहुंचकर राजा बलि से बोले कि उन्हे दान स्वरूप तीन पग भूमि चाहिए। राजा बलि ने भगवान की मांग को स्वीकार करते हुए उनसे कहा कि आप जहां चाहें वहां तीन पग भूमि ले लें। बलि के इतना कहने पर भगवान ने विराट रूप धारण किया और दो पग में ही धरती और आकाश को
नाप लिया।
इसके बाद तीसरे पग में राजा बलि को पाताल भेजकर भगवान ने देवताओं को भय से मुक्ति दिलायी। बलि के पाताल जाने के बाद ऋषि मुनियों एवं देवताओं ने भगवान की पूजा एवं स्तुति की। परम्परागत रूप से उस दिन से ही भगवान् वामन की पूजा चली आ रही है। इस दिन श्रद्धालु भक्त स्नान करके शुद्ध वस्त्र धारण करते हैं इसके बाद वामन भगवान की पूजा करते हैं और व्रत उपवास रखते है।
धार्मिक मान्यताओ के अनुसार अगर इस दिन श्रावण नक्षत्र हो तो इस व्रत की महत्ता और भी बढ़ जाती है। भक्तों को इस दिन उपवास करके वामन भगवान की स्वर्ण प्रतिमा बनवाकर पंचोपचार सहित उनकी पूजा करनी चाहिए. जो भक्त श्रद्धा एवं भक्तिपूर्वक वामन भगवान की पूजा करते हैं वामन भगवान उनको सभी कष्टों से उसी प्रकार मुक्ति दिलाते हैं जैसे उन्होंने देवताओं को राजा बलि के कष्ट से मुक्त किया था।
Vaman Jayanti is observed on Shukla Paksha Dwadashi (12th day of waxing moon period)
of Bhadrapada month. This festival is also known as Vaman Dwadashi. As per the
legends, Vamana is Lord Vishnus fifth incarnation and he was born in the
Shravan Nakshatra on Vaman Dwadasi day.
On this day devotees worship Maha Vishnu early
in the morning with proper rituals. Donating food, rice,
curd etc is considered to be auspicious on this day. In the evening of the
festival day, the devotees should listen to Story of Vamana along
with the family members and distribute prasadam among everyone. Devotees should
observe fast and perform puja with proper rituals to please Lord
Vamana and to get all wishes fulfilled.