कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके दोस्त से ज्यादा दुश्मन होते हैं। ऐसा या तो इनके व्यवहार के कारण होता है या किसी अन्य वजह से। इन लोगों को हमेशा यही डर रहता है कि कहीं कोई दुश्मन कुछ बुरा करने में नहीं लगा। ऐसे में इनके जीवन में एक अजीब सा भय बना रहता है। किसी भी दुश्मन से निपटने के लिए लड़ाई- झगड़ा करने से अच्छा है कि आपका दुश्मन चाहते हुए भी आपका विरोध ना कर पाए इसके लिए बगलामुखी साधना सबसे सरल उपाय है।
इस दुर्लभ बगलामुखी साधना की संक्षिप्त विधि इस प्रकार है-
आधी रात के समय दक्षिण दिशा की ओर मुख करके बैंठे। साधना प्रारंभ करने से पूर्व गणपति, इष्ट देवता और गुरु को नमस्कार कर प्रार्थना करें। साधक पद्मासन में बैठकर
मां बगलामुखी के समक्ष वस्त्र, गंध, फल, तांबूल, धूप, दीप, नैवेध समर्पित करें। इसके बाद नीचे दिए मंत्र का पूर्ण विधि-विधान से eleven माला जप करें।
मंत्र:
ओम ह्रीं बगलामुखी सर्वदुष्टानाम वाचं, मुखं करं पदं स्तंभेय जिव्हाम कीलय कीलय बुद्धिय नाशय ह्रीं ओम
पूर्ण नियम कायदों और शास्त्रीय तरीके से करने पर यह साधना जरूर सफल होती है।