यदि किसी स्त्री का पति बहुत ज्यादा क्रोध करता हो, तो वह स्त्री शुक्ल पक्ष के प्रथम रविवार अथवा सोमवार अथवा गुरुवार या शुक्रवार को नए सफ़ेद कपड़े में एक डली गुड़,चाँदी एवं ताम्बें के 2 सिक्के, एक मुट्ठी नमक और एक मुट्ठी गेंहू को बांधकर घर में कहीं भी चुपचाप बिना पति को बताये रख दें। कुछ दिनों में पति का स्वभाव बदलने लगेगा और वह बात बात पर क्रोध करना बंद कर देगा।
सोमवार के व्रत करें व शिव पार्वती गठबंधन करें| माँ पार्वती से पति का गुस्सा शांत करने के लिए प्रार्थना करें |