1)मधुर संबंधों व नए रिश्तों में प्रगाढ़ता के लिए महामंत्र
देवी योगमाया की प्रतिमा को चुनरी तथा इत्र चढ़ाना चाहिए
पुष्प फल धूप दीप चढ़ाएं
स्वयं मंत्र जाप के लिए लाल रंग के आसन का प्रयोग करे
पूर्व दिशा की ओर मुख रखें
मोती या स्फटिक की माला से 9000 मन्त्र जप करने चाहिए
मंत्र-ॐ ह्रीं सर्वचक्र मोहिनी जाग्रय जाग्रय ॐ हुं स्वाहा:
एक दिन में संभव न हो तो थोडा-थोडा प्रतिदिन भी कर सकते हैं
2)शारीरिक सौंदर्य व आकर्षण पाने के लिए मंत्र
देवी योगमाया को पुष्प मालाएं और गुलावी वस्त्र चढाने चाहियें
केसर ओर पान अर्पित करें
भगवान विष्णु जी की साथ ही पूजा करें
चाँदी अथवा रत्नों की बनी माला से मंत्र जाप करना चाहिए
माला न होने पर स्फटिक की माला से मंत्र जपना चाहिए
मंत्र संख्या 7000 होनी चाहिए
पीले रंग के आसन पर पश्चिमाभिमुख हो मात्र जपें
मंत्र-ॐ वं वं वं क्रीं आकर्षिनी स्वाहा :
3)प्रेम में सफलता हेतु अचूक महामंत्र
देवी योगमाया को कुमकुम श्रृंगार अर्पित करना चाहिए
अखंड जोत जला कर मंत्र जाप करें
रुद्राक्ष की माला से ही मंत्र का जाप करना चाहिए
मंत्र संख्या 11000 निश्चित होती है
लाल रंग के आसन का प्रयोग करें
पूर्व दिशा की ओर मुख रखें
मंत्र-ॐ नमो योगमाये सर्व मोहने ह्रीं ज्वल स्वाहा:
थोडा थोडा बाँट कर मंत्र जप करें
4)मनोवांछित व्यक्ति को आकर्षित करने का मंत्र
देवी योगमाया को पानी वाला नारियल अर्पित करें
ऋतू फल समर्पित करें
मूंगे की माला से मंत्र जप करना चाहिए
मंत्र संख्या 10000 निश्चित होती है
पीले आसन पर बैठ कर जपें
उत्तर की ओर मुख रखें
मंत्र-ॐ नमो आकर्षिनी ज्वालामालिनी देव्यै स्वाहा:
बाँट कर मंत्र जप प्रतिदिन कर सकते हैं
5)शीघ्र विवाह हेतु विष्णु जी का मंत्र
विष्णु जी की प्रतिमा को पीताम्बर से सजाये
मिष्ठान का प्रसाद अर्पित करें
रक्त चन्दन की माला से मंत्र का जाप करें
मंत्र संख्या 8000 माला है
नीले रंग के आसन का प्रयोग करें
पश्चिम दिशा की ओर मुख रखें
भगवान को गोपी चन्दन अर्पित करना चाहिए
मंत्र-ॐ हं ह्रूम हं ह्रूम हं ह्रूम विषणवे नम:
इस मंत्र का जाप केवल सायकाल में ही किया जाता है
6)पारिवारिक मधुरता का मंत्र
देवी योगमाया को कपूर पुष्प लौंग चढ़ाएं
दक्षिणा व मेवा अर्पित करें
कमल गट्टे की माला से मंत्र का जाप करना उचित माना गया है
मंत्र संख्या 9000 निश्चित होती है
काले रंग के आसन का प्रयोग करें
पूर्व दिशा की ओर मुख रखें
देवी को मिष्टान्न अर्पित करना चाहिए
मंत्र-ॐ ह्रीं मंडल मध्यस्थिते योगेश्वरी स्वाहा:
थोडा थोडा बिभक्त कर मंत्र जाप करें
7)सभी को आकर्षित कर लोकप्रियता हासिल करने का मंत्र
श्री विद्या की साधारण पूजा करें
अक्षत, पुष्प, मिष्ठान्न, फल आदि अर्पित करें
दूध, शहद, दही पुष्पमाला चढ़ाएं
मोतियों की माला से 5000 मंत्र का जाप करें
लाल रंग के आसन का प्रयोग करें
मुख पश्चिम की ओर ही रखें
सिन्दूर से या रक्त चन्दन से स्वस्तिक का निशान बनायें
मंत्र-ॐ त्रिदल स्वामिनी सर्व रंजिनी स्वाहा:
8)कलह क्लेश नाशक मंत्र
देवी दुर्गा जी की पूजा करें
गोटेदार चुनरी व नारियल फल चढ़ाएं
फल फूल धूप दीप अर्पित करें
हलवा बना कर प्रसाद स्वरुप बांटना चाहिए
रुद्राक्ष की माला से 4000 मन्त्रों का जाप करें
हल्के रंग के आसन पर मंत्र जाप करें
पश्चिम दिशा की ओर मुख रख कर मंत्र जपें
मंत्र-ॐ नमो भगवती क्लेश्नाशिनी स्वाहा: