१) पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के उपाय में सबसे महत्वपूर्ण है आपसी समझदारी और सहनशीलता | इसके अलावा कुछ अन्य ज्योतिष उपाय में पति पत्नी भगवान गणेश की उपासना करें | उन्हे लड्डू का भोग लगाए |
२) कीड़ी नगरा ( शक्कर या चीनी मिला आटा ) ४० दिनों तक निरंतर चीटियों को दे |
३) पति पत्नी के संबंध में बढे हुए तनाव को कम करने के लिए हलूं बलजाद कह कर तीन गोमती चक्र घर के दक्षिण दिशा में फेंके |
४) सिंदूर के डिब्बे में पांच गोमती चक्र रख कर पूजा-स्थान या श्रृंगार के स्थान में रखना पति पत्नी के बीच में प्यार बढ़ाने के उपाय में अन्यतम है |
५) पति-पत्नी के आपस में प्यार बढ़ाने के लिए पत्नी अपने पति का नाम एक भोजपत्र पर लाल कलम से लिख कर हं हनुमंते नमरु मंत्र का पर जाप करते हुए घर के किसी कोने में रख दें |
६) इसके अलावा नियमित रूप से हर मंगल के दिन हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाएं, ११ मंगलवार तक |
७) गेंहू पिसवाने के पहले उसमें सौ ग्राम काले चना मिलाकर पिसवाए | हाँ ध्यान रहे गेंहूं केवल शनिवार या सोमवार को ही पिसवाए | इस प्रकार का आटा खाने से पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है |
८) आपसी प्रेम, विश्वास और श्रद्धा पैदा करने के लिए माता पार्वती और भगवान शंकर की आराधना करे | साथ ही सोमवार का व्रत रखने से पर्याप्त फल की प्राप्ति होती है |
९) ४५ दिनों तक रोज स्फटिक से बने हुए शिवलिंग पर गंगाजल और बेलपत्र चढ़ाए | शंकर की आराधना भी करें |
१०) रात को पत्नी अपने पति के तकिये के नीचे सिंदुर की पुड़िया रखे | दूसरे दिन पति सुबह उठकर आधे सिंदुर को कहीं पर घर पर गिरा दे | आधे सिंदुर से पत्नी की मांग भरे | इसी तरह पति भी पत्नी के तकिये के नीचे कपूर रखे | अगली सुबह उसे जला दे | यह पति पत्नी के बीच झगड़े से मुक्ति का जबरदस्त उपाय है |
पति स्फटिक ब पत्नी लव स्टोन रोज या ओपल आभिमंत्रित कर घारण करे