लाल किताब में लिए गए जीवन के विभिन्न पहलुओ हेतु उपाय
संतान प्राप्ति हेतु
प्रतिदिन गाय को रोटी खिलाये तथा कुते को मीठी रोटी तंदूर में लगाकर खिलाये
गणेश जी की आराधना करें
घर में कुत्ता पाले
पारिवारिक सुख प्राप्ति हेतु
अपने भोजन से गाय, कुत्ते, लोए हेतु तीन अलग-अलग हिस्से निकालें
रात्री को सिहाने पानी रखकर सोये तथा प्रातः उसे किसी वृक्ष पर डाले
जिस जगह भोजन पका हो(रसोई आदि) तथा जो स्थान साफ़ हो वही पर भोजन करे
माता के बीमार होने पर
रात को दूध का सेवन न करें तथा कुआरी कन्याओं को हरे वस्त्र उपहार में दे.
रात्री को सिहाने पानी रखकर प्रातः कीकर के वृक्ष पर वह पानी डाले
विधवा स्त्रियों के चरण छूकर आशीर्वाद ले
बिमारी लगी रहने पर
पीले रंग का कद्दू धर्म स्थान में दान करें
रात को सिरहाने एक-दो रूपये का सिक्का रख प्रातः सफाई कर्मचारी को दे अथवा श्मशान भूमि पर रख आये
६ दिन लगातार ६ कन्याओं को दूध पिलाकर चांदी दान करें
आर्थिक कठिनाइयों हेतु
केसर खाए व केसर तिलक लागाए
सोना शारीर पर धारण करे
गुरुवार को पीली वस्तुए प्रयोग करे
नोकरी प्राप्त करने हेतु
१० अंधे व्यक्तियों को भोजन करवाये
४३ दिन तक लगातार सोंफ सरकारी जमीन में दवाये
महत्पूर्ण कार्यो म सर दककर रखे
पत्नी से अनबन होने पर
तांबे क चकोर टुकड़े (सात) जमीन में दबाए
पत्नी को सफेद वस्तुंए उपहार में दे
शुक्रबार को सुगंध व सुगंघित वस्तुए प्रयोग करे
पिता सुख , ह्रदय रोग, नेत्र रोग हेतु
सूर्य को आर्ध्य दें
हरिवंश पुराण का जप करे
विष्णु भगवान की पूजा करे
शीघ्र विवाह करवाने हेतु
वजन बराबर हर चारा /ज्वार गोशाला/धर्मस्थान में दे
गाय की सेवा करे
लक्ष्मी की पूजा करे
मुकद्दमेबाजी हेतु
वजन बराबर लोहा दान करे
राम रक्षा स्त्रोत पढ़े
काली नीली वस्तुए प्रयोग न करे
भ्रात व मित्र सुख हेतु
बताशे मंदिर में दान करे
मिठाये बांटे
शराब ना पीये
मंगल दोष निवारण हेतु
तीन धातु का छल्ला पहने
८ मंगलबार कुत्तो को तंदूरी रोटी खिलाएं
कच्ची ईट की दिवार मंगलबार सवेरे बना कर शाम को गिरा दे (४३ दिन)
मूल शांति हेतु
जन्मदिन के दिन ७ प्रकार का अनाज वजन बराबर दान करे/जल प्रवाह करे
पित्तरो हेतु श्राद कर्म करे /दान दे
पेट के रोग होने पर
४०० ग्राम धनिया ७ बुधबार जल प्रवाह करे
पुखराज रत्न गले में धारण करे
केसर प्रयोग करे
परीक्षा में सफलता हेतु
भैरव पूजा करे
चाँदी का हाथी घर पर रखे चाँदी का पतरा दहलीज में लगवाये
शत्रु को शांत करने हेतु
मजदूरो को प्रस्सन करें
काला कंचा हमेशा संग रखें
व्यापार में तरक्की हेतु
पक्षियों को बाजरा व हरी मुंग खिलाये
पक्षिओ को आजाद करवाये
हिजड़ो को हरी वस्तुए दान करे
इस प्रकार कहाँ जा सकता हे की लाल किताब एक अदभुद व अनमोल ग्रन्थ हे जिसके मानव जीवन की कई परेशानियो के हल आसानी से प्राप्त किये जा सकते हे