Home » Lal Kitab Remedies » जादू टोना या तान्त्रिक प्रयोग पता लगाने के उपाय

जादू टोना या तान्त्रिक प्रयोग पता लगाने के उपाय

अगर किसी ने आपके ऊपर जादू टोना या किसी तांत्रिक से मिलकर कोई आपके ऊपर प्रयोग किया है और आप परेशान हो और आपको कुछ समझ  नहीं आ रहा हो तो हम यहाँ आपको कुछ उपाय बता कर रहा है जिससे आपको मालूम हो जायेगा की आपके ऊपर तांत्रिक जादू टोना हुआ है या नहीं ।

1) रात को सिरहाने एक लोटे मैं पानी भर कर रखे और इस पानी को गमले मैं लगे या बगीचे मैं लगे किसी छोटे पौधे मैं सुबह डाले । 3 दिन से एक सप्ताह मे वो पौधा सूख जायेगा है ।

2) रात्रि को सोते समय एक हरा नीम्बू तकिये के नीचे रखे और प्रार्थना करे कि जो भी नेगेटिव क्रिया हूई इस नीम्बू में समाहित हो जाये । सुबह उठने पर यदि नीम्बू मुरझाया या रंग काला पाया जाता है तो आप पर तांत्रिक क्रिया हुई है।

3) यदि बार बार घबराहट होने लगती है, पसीना सा आने लगता हैं, हाथ पैर शून्य से हो जाते है । डाक्टर के जांच मैं सभी रिपोर्ट नार्मल आती हैं।लेकिन अक्सर ऐसा होता रहता तो समझ लीजिये आप किसी तान्त्रिक क्रिया के शिकार हो गए है ।

4) आपके घर मैं अचानक अधिकतर बिल्ली,सांप, उल्लू, चमगादड़, भंवरा आदि घूमते दिखने लगे ,तो समझिये घर पर तांत्रिक क्रिया हो रही है।

5) आपको अचानक भूख लगती लेकिन खाते वक्त मन नही करता ।

6) भोजन मैं अक्सर बाल, या कंकड़ आने लगते है ।

7) घर मे सुबह या शाम मन्दिर का दीपक जलाते समय विवाद होने लगे या बच्चा रोने लगे ।

8) घर के मन्दिर में अचानक आग लग जाये ।

9) घर के किसी सदस्य की अचानक मौत ।

10) घर के सदस्यों की एक के बाद एक बीमार पढ़ना ।

11) घर के जानवर जैसे गाय, भैंस, कुत्ता अचानक मर जाना।

12) शरीर पर अचानक नीले रंग के निशान बन जाना ।

13) घर मे अचानक गन्दी बदबू आना ।

14) घर मैं ऐसा महसूस होना की कोई आसपास है ।

15) आपके चेहरे का रंग पीला पड़ना ये भी एक कारण हैं की जितना प्रबल तन्त्र प्रयोग होगा आपके मुह का रंग उतना ही पिला पड़ता जायेगा आप दिन प्रतिदिन अपने आपको कमज़ोर महसूस करेंगे।

16) आपके पहने नए कपड़े अचानक फट जाए, उस पर स्याही या अन्य कोई दाग लगने लग जाए, या जल जाए।

17) घर के अंदर या बाहर नीम्बू, सिंदूर, राई , हड्डी आदि सामग्री बार बार मिलने लगे।

18) चतुर्दशी या अमावस्या को घर के किसी भी सदस्य या आप अचानक बीमार हो जाये या चिड़चिड़ापन आने लग जाये ।

19) घर मैं रुकने का मन नही करे, घर मे आते ही भारीपन लगे,जब आप बाहर रहो तब ठीक लगे ।

20) आपका मन उदास रहने लगे और अजीब सी बेचेनी होती रहे तो आपके ऊपर तांत्रिक प्रयोग हो रहा है ।

21) गहरी नींद से एक दम डर के कारण आपकी नींद का खुलना ।

22) कटे हुये नीबू और लाल सिंदूर घर में अगर कही पड़ा हुआ मिले तो समझ लेना कोई आप पर तांत्रिक जादू टोना कर रहा है ।

23) किसी पंछी का कोई अंग जिसमे सिंदूर लगा हुआ मिलना ।

24) आपके घर से निकलते ही किसी जानवर की रोने की आवाज आना ।

25) रात्रि में पायल या किसी महिला की हँसी या रोने की आवाज आना ।

26) दूध का बार बार निकल के गिरना ।

27) पानी पीते समय पानी में कुछ गिरना ।

 
 
 
Comments:
 
 
 
 
UPCOMING EVENTS
  Holika Dahan, 13 March 2025, Thursday
  Krishna Janmashtami 2025, 16 August 2025, Saturday
  Dhanteras 2025, 18 October 2025, Saturday
 
 
Free Numerology
Enter Your Name :
Enter Your Date of Birth :
Copyright © MyGuru.in. All Rights Reserved.
Site By rpgwebsolutions.com