Home » Lal Kitab Remedies » राशि अनुसार कर्ज मुक्ति के उपाय और विधान

राशि अनुसार कर्ज मुक्ति के उपाय और विधान

हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी में धन-दौलत की कमी ना हो. हम इसीलिए मेहनत करते हैं ताकि पैसे कमा सके, पैसे कमाना तो कठिन काम है लेकिन पैसे संभाल कर रखना और भी कठिन काम है |

कई बार जरूरी चीजों के लिए हमें कर्ज लेने पड़ जाते हैं लेकिन ये कर्ज खत्म होने का नाम नहीं लेता है, जानते हैं कर्ज से मुक्ति के ज्योतिषीय उपाय:-

मेष:-
हरे रंग के गणेश जी की पूजा करें.
नित्य प्रातः उनको दूर्वा अर्पित करें.

वृष:-
माँ लक्ष्मी को गुलाबी फूल अर्पित करें
शुक्रवार को लोगों में मिसरी बाँटें,
इन कामों को करने से मां लक्ष्मी जी हो जाती हैं नाराज

मिथुन:-
मंगलवार का व्रत रखने का प्रयास करें.
मंगलवार को हनुमान जी के चरण धुलाएं.

कर्क:-
अधिक से अधिक सात्विक रहने का प्रयास करें
बृहस्पतिवार को केले का दान करें

सिंह:-
शनिवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं
एक लोहे का छल्ला धारण करें

कन्या:-
शिव जी को तिल मिलाकर जल अर्पित करें
शनिवार को मीठी चीज़ का दान करें

तुला:-
बृहस्पतिवार को विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें
इस दिन पीले वस्त्र जरूर धारण करें

वृश्चिक:-
मंगलवार को हनुमान जी को तुलसी दल अर्पित करें
बुधवार को पशु को चारा खिलाएं

धनु:-
नित्य प्रातः भगवान् विष्णु और माँ लक्ष्मी की पूजा करें
शुक्रवार को कन्याओं में सफ़ेद मिठाई बाँटें

मकर:-
नित्य प्रातः गणेश जी की आरती करें
बुधवार को गणेश जी को हरी इलाइची अर्पित करें

कुम्भ:-
सोमवार को शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करें
सफ़ेद रंग के रुमाल में थोड़े से अक्षत, अपने पूजा स्थान पर रक्खें

मीन:-
नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें,
रविवार को गाय को गुड़ और रोटी खिलाए।

 
 
 
Comments:
 
 
 
 
UPCOMING EVENTS
  Pausha Putrada Ekadashi, 10 January 2025, Friday
  Shakambari Jayanti, 13 January 2025, Monday
  Sakat Chauth Fast, 17 January 2025, Friday
  Vasant Panchami, 2 February 2025, Sunday
  Ratha Saptami, 4 February 2025, Tuesday
  Bhishma Ashtami, 5 February 2025, Wednesday
 
 
Free Numerology
Enter Your Name :
Enter Your Date of Birth :
Copyright © MyGuru.in. All Rights Reserved.
Site By rpgwebsolutions.com