शिवलिंग पर जल चढ़ाने के अनगिनत लाभ होते है और मनोकामना भी पूर्ण होती है। विधि भी आनी चाहिये बिना विधि के कुछ नहीं है इसलिये शिवलिंग पर जल चढ़ाने के नियम तो होते ही है परंतु मनोकामना सिद्धि के लिये भगवान भोलेनाथ से आप कुछ मांगों । मनुष्य के सामने दुख रोने से अच्छा है भगवान को अपना दुख बताओ । जब भी आप शिवलिंग पर जल चढ़ाओ तब शिवलिंग को हथेलीयों से रगड़ना चाहिए उसके पश्चात धूप दीप लगाना चाहिये इस उपाय आपका भाग्य चमक जायेगा ।पके हुये चावल शिवलिंग पर चढ़ाने से मंगल का प्रभाव कम होता है और इससे मंगलदोष भी शांत होता है । नियमित एक धतुरा शिवलिंग पर चढ़ाने से घर और संतान से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं। नियमित रुप से आंकड़े के फूल की माला बनाकर शिवलिंग पर चढ़ाते हैं तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।