(1) आदिलक्ष्मी
(2) धनलक्ष्मी
(3) धान्य लक्ष्मी
(4) सन्तानलक्ष्मी
(5) गज लक्ष्मी
(6) विद्या लक्ष्मी
(7) विजय लक्ष्मी
(8) धैर्य लक्ष्मी
(9) महा लक्ष्मी
पूजन सामग्री-:
1-दूर्वा (दूब घास) 9
2-लाल कपड़ा आधा मीटर
3- कौड़ी दो (2)
4-आसान लाल 1
5-रोली
6-चावल
7- धूप अगरबत्ती
8-दीपक
9-पुष्प (लाल )
10-मोली(कलावा)
11-मिठाई
प्रयोग विधि- शुभ मुहूर्त जैसे अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, या फिर राहु काल छोड़कर किसी भी बुधवार को प्रातः 6 से 7 बजे के बीच में ही ये प्रयोग करें
आसन बिछाकार उत्तर की ओर मुँह करके बैठ जाये अपने सामने लाल कपड़ा किसी चौकी पर बिछा ले और उपरोक्त माँ लक्ष्मी के नामों के द्वारा एक एक दूर्वा कपड़े में रखना है इस प्रकार से नाम लेते हुए .......
ॐ आदिलक्ष्म्यै नमः
ॐ धनलक्ष्म्यै नमः
ॐ धान्य लक्ष्म्यै नमः
ॐ सन्तानलक्ष्म्यै नमः
ॐ गजलक्ष्म्यै नमः
ॐ विद्यालक्ष्म्यै नमः
ॐ विजयलक्ष्म्यै नमः
ॐ धैर्य लक्ष्म्यै नमः
ॐ श्री महालक्ष्म्यैनमः
ऐसा बोलकर सभी दूर्वा कपड़े में रखे फिर दो कौड़ी लेकर दोनों कौड़ी के मध्य में सभी दूर्वा रखकर कलावा से बाँध ले और फिर चंदन चावल पुष्प धूप दीप नैवेद्य (मिठाई ) जल आदि सभी सामग्री से पूजन करके कपड़े में दूर्वा कौड़ी लपेटकर अपने घर में पूजा स्थल पर लक्ष्मी गणेश जी के पास रख दे लक्ष्मी गणेशजी का पूजन करें।
पुनः दूसरे दिन लक्ष्मी गणेशजी का पूजन करें कपड़े को भी धूप दीप दिखाकर पूजित करे इसके बाद घर में जहाँ भी पैसा रखते हैं तिजोरी आदि में कपड़े को रख दे इसके ठीक एक महीने के बाद पुनः यह प्रयोग करें इसी तरह तीन बार ये प्रयोग करना है आपके घर में लक्ष्मी स्थिर हो जाएँगी धीरे धीरे आर्थिक स्थिति अच्छी हो जायेगी श्रद्धा विश्वास पूर्वक ये दुर्लभ प्रयोग आप करे।।