Home » Lal Kitab Remedies » विदेश जाने का ज्योतिषीय उपाय

विदेश जाने का ज्योतिषीय उपाय

विदेश जाने का सपना तो कई लोग देखते हैं, लेकिन कुछ ही लोगों का ये सपना पूरा हो पाता है। कभी पैसे की कमी इस सपने के आड़े आ जाती है तो कभी कागजी औपचारिकताएं। कभी तो इन सबके होने के बाद भी विदेश जाने के योग नहीं बन पाते। ज्योतिष शास्त्र के अंतर्गत कई उपाय हैं, जिन्हें करने से आपकी हर मुश्किल आसान हो जाएगी और आपके विदेश जाने के योग बनने लगेंगे। 

ये उपाय इस प्रकार हैं-

  • किसी भी संक्रांति (जिस दिन सूर्य एक राशि से निकल कर दूसरी राशि में प्रवेश करता हैउसे संक्रांति कहते हैं) के दिन सफेद तिल और थोड़ा गुड़ लें। सूर्यास्त के समय एक मिट्टी के कुल्हड़ (एक प्रकार का बर्तन) में डालकर उस कुल्हड़ को पीपल के एक पत्ते से ढक लें। फिर किसी आक के पौधे की जड़ में रख आएं।
  • रोज किसी हनुमानजी के मंदिर में जाएं। हनुमानजी की मूर्ति के आगे दीपक जलाएं व हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद हनुमानजी की मूर्ति की 3 परिक्रमा करें। इस उपाय से भी विदेश जाने के योग बन सकते हैं।
  • शुक्रवार को लाल कपड़े पर महालक्ष्मी की मूर्ति स्थापित कर पूजा करें। ऊं अनंग वल्लभाये विदेश गमनाय कार्य सिद्धयर्थे नम: का जाप 5 दिन तक 11 हजार या 24 हजार बार करें। आपके विदेश जाने की इच्छा पूरी हो सकती है।
 
 
 
Comments:
 
 
 
 
UPCOMING EVENTS
  Vishwakarma Puja, 16 September 2024, Monday
  Anant Chaturdashi, 16 September 2024, Monday
  Durga Ashtami, 11 October 2024, Friday
  Vijaya Dashami, 12 October 2024, Saturday
  Sharad Purnima 2024, 16 October 2024, Wednesday
  Dhanteras, 29 October 2024, Tuesday
 
 
Free Numerology
Enter Your Name :
Enter Your Date of Birth :
Copyright © MyGuru.in. All Rights Reserved.
Site By rpgwebsolutions.com